नासूर बन गए सड़क के गड्ढे
- ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कें बदहाल, खतरों को दावत दे रहे बड़े-बड़े गड्ढे
- परेशान लोगों ने डीएम से शिकायत कर लगाई सड़क दुरुस्त करने को गुहार
रोड मरम्मत को डीएम से गुहार
ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत की मांग की है। एसोसिएशन के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि दो साल पहले ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कें एमडीडीए से नगर निगम को हस्तांतरित हो गई है। तभी से रोड की खराब हालत हो रखी है। रात्रि के अंधेरे में इन गड््ढे वाली सड़कों पर चलना जान का खतरा बना हुआ है। जल्द समस्या का निस्तारण नहीं हुआ, तो क्षेत्र के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।
नालियां भी चोक, सड़क पर बह रहा पानी
डीएम को की गई शिकायत में कहा गया है कि सड़क ही नहीं नालियों का भी बुरा हाल है। नालियां जगह-जगह से टूटी-फूटी हुई हंै। चोक नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। नालियां के पानी सड़कों पर बहने से बरसात में सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ फैल जाता है, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का बुरा हाल है। कई बार शिकायतें करने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, यह बेहद चिंताजनक स्थिति है।
राजेश अग्रवाल, सचिव, ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ट्रांसपोर्ट नगर की सड़क पर लंबे-लंबे गड््ढे हैं, जहां-जहां नालियां भी टूटी पड़ी है। जिन पर रोजाना एक्सीडेंट हो रहे हैं, लेकिन अधिकारी जनता की समस्याओं के प्रति कतई गंभीर नहीं है।
लव चौधरी, सोशल एक्टिविस्ट खस्ताहाल रोड पर बरसात में नन्हें-मुन्हें स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ से भरे गड्ढों के पानी के छीटे वाहनों से पैदल राहगीरों पर पड़ रहे हैं,्र जिससे लोग परेशान हैं।
अजय शुक्ला क्षेत्र की सड़कें चलने लायक नहीं हैं। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्््ढे लोगों को कमर दर्द की बीमारी दे रहे हैं। जल्द सड़क मरम्मत नहीं हुई, तो क्षेत्र की जनता आंदोलन को बाध्य होगी।
राजेश शर्मा,
मैंने हाल ही ज्वाइन किया है। इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जो संज्ञान में आया है कि ट्रांसपोर्ट नगर की रोड नगर निगम को हस्तांतरित हो गई है। यदि नहीं हुई तो इसकी जानकारी लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा।
सुनील कुमार, ईई, एमडीडीए
अनुपम भटनागर, ईई, नगर निगम