चौक चौराहों पर नजर आएंगी रंगीन ठंडी फुहारें
देहरादून(ब्यूरो)। बीते 26 जून को एमडीडीए ने 15.94 लाख की लागत से सर्वे चौक स्थित फाउंटेन का ब्यूटिफिकेशन किया। जिसकी लॉन्चिग शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने की। एमडीडीए का दावा है कि पहले से मौजूद इस फाउंटेन को नए लुक में सजाया व संवारा गया है। जिससे इसकी खूबसूरती को चार चांद लग रहे हैं। शाम ढलते ही 15 फिट ऊंचे इस फाउंटेन से 7 कलर नजर आ रहे हैं। इस फाउंटेन के बेहतर रिस्पांस मिलने के बाद अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण राजधानी में मौजूद जीर्ण-शीर्ण फाउंटेन के ब्यूटिफिकेशन की तैयारी कर रहा है।
आधे दर्जन से ज्यादा फाउंटेन चिन्हित
एमडीडीए के हॉर्टिकल्चर ऑफिसर एआर जोशी के अनुसार लंबे समय से बदहाल स्थिति में मौजूद तिब्बती मार्केट के सामने स्थित फाउंटेन को भी संवारने की तैयारी की जा रही है। यह फाउंटेन न केवल स्टायलिश नजर आएगा, बल्कि, पानी के फब्बारे कलरफुल गुंबदनुमा नजर आएंगे। बताया गया है कि इसका सर्वे पूरा हो चुका है, जल्द कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा पास में स्थित बुद्धा पार्क में अब फाउंटेन लुक नजर आएगा। इस फाउंटेन पानी की लाइनिंग के साथ रंगीन लाइटें नजर आएंगी।
नेहरू कॉलोनी का नए सिरे से ब्यूटिफिकेशन
नेहरू कॉलोनी को पहले से ही एमडीडीए की तरफ से तैयार किया गया था। जिसमें केवल मामूली पानी का फाउंटेन नजर आया करता था। लेकिन, पिछले कुछ समय से यह फाउंटेन काम नहीं कर रहा है। बताया गया है कि इसको भी मॉडिफाई करने के साथ कलरफुल फाउंटेन का लुक दिया जा रहा है। इसके अलावा रायपुर महाराणा प्रताप चौक व दून यूनिवर्सिटी के पास मौजूद बद्रीश चौक पर भी फाउंटेन तैयार किया जाएगा। एमडीडीए के मुताबिक रायपुर महाराणा प्रताप चौक की डिमांड काफी बढ़ी है। पास में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिमय, स्पोर्ट्स कॉलेज, एयरपोर्ट जाने वाली सड़क और पर्यटन स्थल मालदेवता पर्यटक स्थल होने के नाते यह चौक सबकी नजरों में रहेगा। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने इस चौक पर फाउंटेन का ब्यूटिफिकेशन करने का निर्णय लिया गया है।