Ringtones of election
BSP भगवान गणेश के भरोसे राह चलते आपको अगर 'तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेशÓ सुनाई पड़ता है, तो समझ लीजिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी या तो स्वयं या उनके समर्थक आपके आस पास हैं। मेयर पद की बीएसपी प्रत्याशी रजनी रावत के प्रचार प्रसार में जुटे तमाम वाहन पर ये गीत जमकर बज रहा है। समर्थक भी पूरे बसपाई रंग में रंगे हुए हैैं। रिंग टोन के मामले में मैडम का फोन न्यूट्रल है उस पर सामान्य रिंग टोन ही सुनाई पड़ती है।भक्ति के साथ देश भक्ति
भाजपा के लिए पार्षद पद के कई प्रत्याशी श्री गणेश मंगलम और जय हनुमान को अपनी फेवरेट रिंग टोन बनाए हुए हैं। खुद मेयर पद के कैंडिडेट विनोद चमोली भी भगवान भोले नाथ की शरण में हैं। फोन करते ही महा मृत्युंजय मंत्र सुनाई पड़ता है। जिसे सुनना काफी सुखद भी लगता है। बीजेपी से पार्षद की प्रत्याशी अमिता सिंह के मोबाइल पर गायत्री मंत्र तो अन्य के फोन पर ऐ वतन ऐ वतन हम को तेरी कसम भी खूब सुनने को मिल रहा है।याद आए बापू और भगत सिंह
मेयर पद के लिए कांग्र्रेस कैंडिडेट सूर्यकांत धस्माना के फोन पर भी सामान्य रिंग टोन ही है। सुबह-सुबह जमकर पूजा पाठ करने वाले लीडर ने कहा उनके लिए भक्ति भाव दिखाने की चीज नहीं है। दिल से भगवान की पूजा की जाती है। हालांकि, कई कांग्र्रेसी पार्षद पद के प्रत्याशी के फोन पर दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल फेवरेट बन चुकी है। इसके अलावा देश भक्ति गाने भी रिंग टोन के तौर पर यूज किए जा रहे हैैं। सभी का मकसद सिर्फ एक है कि, फोन करने वाले को कुछ अच्छा सुनाई पड़े और वोटर्स के मन में अच्छी छवि भी बने।