महिला के गले से चेन झपटने और सफल न होने पर हवाई फायर करते हुए फरार हो जाने के एक आरोपी को पुलिस ने घटना के एक वर्ष बाद हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरनगर यूपी का है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। लगातार प्रयास के बाद भी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। पुलस ने उस पर 10 हजार रुपये इनाम भी घोषित किया था।

देहरादून ब्यूरो। मामला ऋषिकेश थाना क्षेत्र का एक वर्ष पहले का है। गुमानीवाल निवासी सोनी भट्ट एक लिखित तहरीर देकर बताया था कि 5 अगस्त को मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोग पीछे से आए। उनमें से एक ने उतर कर किसी का पता पूछा। इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन झपटने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार महिला ने शोर मचाया गया तो मौके पर पहुंच गये। लोगों को आता देख बदमाश भाग गये। जाते हुए उनमें से एक ने हवाई फायर भी किये। अचानक जमा हुई भीड़ को देखकर बदमाशों ने अपनी बाइक और एक बैग मौके पर ही छोड़ दिया था।

चार चढ़ गये थे हत्थे
पुलिस ने केस दर्ज करके जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मौके पर महिला के सामने बेशक तीन ही बदमाश आये, लेकिन वास्तव में उनकी संख्या पांच थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें विक्रांत त्यागी उर्फ विक्की निवासी ग्राम राई थाना छपार मुजफ्फरनगर यूपी, कपिल पाल उर्फ काला निवासी सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, यूपी, अजय पाल उर्फ बादल निवासी, मुजफ्फरनगर यूपी और सचिन उर्फ चुन्ना मुजफ्फरनगर यूपी शामिल थे। आरोपियों के पास से देशी तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किये गये थे।

पांचवां था फरार
पूछताछ आरोपियों ने बताया था कि उनके साथ संदीप पाल निवासी सिखेड़ा मुजफ्फरनगर भी शामिल था। पिछले एक वर्ष से पुलिस संदीप पाल को तलाश रही थी। पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये ईनाम भी घोषित किया था। एक वर्ष बाद पुलिस टीम को जानकारी मिली कि संदीप पाल जानसठ मुजफ्फरनगर क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के पास रहता है। जानसठ पहुंचकर संदीप पाल की तलाश की गई तो पता चला कि वह यमुनानगर हरियाणा में अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहा है। संडे को पुलिस टीम ने यमुनानगर पहुंचकर संदीप पाल का दबोच लिया। पुलिस के अनुसार संदीप पाल को लंबा आपराधिक इतिहास है। फिलहाल उसके खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है।

Posted By: Inextlive