यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की रविवार से घर वापसी शुरू हो गई। यूक्रेन से विशेष विमान से प्रदेश के 15 छात्रों को मुंबई लाया गया। इसके बाद दिल्ली से उन्हें उनके मूल स्थानों को भेजा गया। यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के छात्रों का नई दिल्ली में उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस दौरान छात्रों के स्वजन व राज्य के सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि वह लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। दूसरी ओर शासन की ओर से शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर पर अब तक 259 नागरिकों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिल चुकी है। अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को यह संख्या 226 थी जोकि रविवार को 259 हो गई। सभी नागरिकों की सूची विदेश मंत्रालय को भेजी गई है।

देहरादूनः
उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने बताया कि एक फ्लाइट रविवार रात ढाई बजे तो दूसरी फ्लाइट सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे पहुंचेगी। इसमें भी उत्तराखंड के नागरिक होंगे। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में हवाई सेवा बंद होने के कारण जो नागरिक बार्डर तक आ पा रहे हैं, उन्हें ही विमान से लाया जा रहा है।

यूक्रेन से लौटे छात्र
- अदनान, निवासी मंगलौर
- खुशी, निवासी हरिद्वार
- आशुतोष पाल
- जीशान, निवासी रुड़की
- प्रियंका अधिकारी, निवासी रानीखेत
- कादंबिनी, निवासी काशीपुर
- पायल पंवार, निवासी कोटद्वार
- ललित कुमार, निवासी यूएस नगर
- विजय चौहान, निवासी हल्द्वानी
- तुषार सिंह, निवासी खटीमा
- निशा ग्रेवाल, निवासी ऋषिकेश
- अतिथि कंडारी, निवासी नई टिहरी
- आकांक्षा, निवासी कीर्तिनगर
- आयुषी राय, निवासी ऋषिकेश
- विभूति भारद्वाज, निवासी देहरादून

वतन वापसी के लिए सरकार प्रयासरत : धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व विदेश मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तराखंड के 15 छात्र सकुशल वापस आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। बाकी फंसे उत्तराखंडवासियों की वतन वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive