उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद अब सीबीएसई एवं आईसीईएसई बोर्ड से एग्जाम देने वाले बच्चों में रिजल्ट को लेकर बेसब्री बढ़ती जा रही है। वे बार-बार बोर्ड की साइट पर जाकर रिजल्ट खंगाल रहे हैैं। इसके विपरीत अधिकतर स्कूलों ने 11वीं की क्लासेज शुरू कर दी हैैं। लेकिन रिजल्ट में देरी से वे अपना मनपंसद सब्जेक्ट नहीं चुन पा रहे हैैं। यहीं नहीं 11वीं में अपने बोर्ड को बदलने वाले बच्चों के लिए यह समय मुश्किलों भरा गुजर रहा है।

देहरादून, ब्यूरो:

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट के बाद सब्जेक्ट का चयन करना आसान होता है। परसंटेज क्लियर होने से सब्जेक्ट चूज करने की आजादी होती है। लेकिन, रिजल्ट न आने से स्कूल प्रबंधक की परमिशन के बाद भी सब्जेक्ट तो दिए गए लेकिन, स्टूडेंट्स में गफलत है कि कहीं परसेंटेज कम न आ जाए।

यह है परेशानी
-प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में रैकिंग के बेस पर एडमिशन।
-बोर्ड चेंज करने वाले बच्चों के लिए बढ़ी मुश्किल।
-सब्जेक्ट का सिलेक्शन करने में हो रही परेशानी।
-एडमिशन लें तो बिना रिजल्ट कैसे लें।

रिजल्ट एवरेज रहा तो होगी दिक्कत
एक्सपट््र्स के अनुसार प्राइवेट कॉलेज व यूनिवर्सिटी में 12वीं के बाद एडमिशन रैंकिग के आधार पर होता है। फिलहाल इन दिनों प्राइवेट कॉलेजेस एडमिशन तो दे रहे हैैं लेकिन, उनकी शर्त होती है कि रिजल्ट आने पर स्क्रीन डाउन होने पर दिक्कत हो सकती है। सबसे ज्यादा एवरेज स्टूडेंट्स पर इसका प्रभाव ज्यादा पड़ता है।

यह भी आ रही परेशानी
सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करने से पहले एक नई वेबसाइट परीक्षा संगम लॉन्च की। जहां स्टूडेंट्स 10वीं व 12वीं के रिजल्ट को आसानी से देख सकते हैं व जानकारी ले सकते हैं। लेकिन, रिजल्ट के संभावित तिथियों पर घोषित न होने पर शिक्षार्थियों के मन में कनफ्यूजन बना है।


बच्चों में रिजल्ट को लेकर कनफ्यूजन की स्थिति है। स्टूडेंट्स अपनी आगे की क्लासेज में एडमिशन व सबजेक्ट के सिलेक्शन को लेकर परेशान हैैं। बिना रिजल्ट वे कैसे फैसला लें।
- अर्पणा नौटियाल, पीआरओ, एशियन पब्लिक स्कूल

रिजल्ट न आने से कई स्टूडेंट्स दूसरे स्कूल में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं। कई जगह वह स्कूल तो जा रहे हैैं लेकिन इसके बावजूद वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
जेबा खान, प्रिंसिपल, ब्राइट इरा एकेडमी

मैं आईसीएसई की स्टूडेंट हूं, मेरे घर के पास सीबीएसई बोर्ड का स्कूल है। ऐसे में मैं अपना बोर्ड बदलना चाहती थी। जिसके लिए रिजल्ट का इंतजार कर रही हूं। लेकिन रिजल्ट में देरी के कारण दिक्कत हो रही है।
शिवानी, स्टूडेंट

हम कई बार साइट पर जाकर बार-बार रिजल्ट चैक कर रहे हैं। लेकिन रिजल्ट न आने के कारण सब्जेक्ट सिलेक्ट करना मुश्किल हो रहा है। बोर्ड को चाहिए कि वे जल्द ही रिजल्ट जारी करे।
अरुण, स्टूडेंट

dehradun@inext.co.in


Posted By: Inextlive