डेंगू की रोकथाम के लिए डीएम सोनिका ने 24 सबसे ज्यादा प्रभावित वार्डों में जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की है। सभी को डेंगू की रोकथाम के लिए सक्रिय रहकर काम करने के लिए कहा गया है। बुधवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर वस्तुस्थिति जानी।


देहरादून (ब्यूरो): एडीएम ने वार्डवार चलाए जा रहे रोकथाम के कार्यों का अपडेट लिया। कहा, डेंगू का सफाया होने तक अभियान जारी रहेगा। जिन कार्मिकों को जो क्षेत्र या घर आवंटित किए गए हैं, वह पूरी गंभीरता के साथ वहां अभियान चलाएं। जिससे जिन इलाकों में डेंगू का लार्वा पनप रहा है, वहां समय पर इसका खात्मा किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो भी प्रतिष्ठान या घर डेंगू की रोकथाम की दिशा में लापरवाही बरतते दिख रहे हैं, उनके संचालकों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

16 नए मामले आए सामने
बुधवार को दून में डेंगू के 16 नए मामले सामने आए। ये मामले कैनाल रोड, वसंत विहार, मियावाला, इंदिरा कॉलोनी, क्लेमेंटटाउन, केदारपुरम, प्रेमनगर, पटेलनगर आदि इलाकों से शामिल रहे। इसी प्रकार से 1505 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अब तक दून में कुल डेंगू के मरीजों की संख्या 826 तक पहुंच गई है।dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive