दून में रही गणतंत्र दिवस की रही धूम
देहरादून (ब्यूरो) : राज्यभर में पहाड़ से लेकर मैदान तक, राजभवन से लेकर सीएम आवास तक और सचिवालय से विधानसभा तक 75वें गणतंत्र दिवस की धूम रही। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन परेड ग्राउंड में हुआ। जहां राज्यपाल ले। जन। गुरमीत सिंह (रिटा.) ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान परेड ग्राउंड में राज्यभर केलोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस दौरान राज्यपाल व सीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
एक नजर
-परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सूचना विभाग की झांकी रही पहले नंबर पर
-ग्राम्य विकास विभाग को दूसरे व उद्यान विभाग की झांकी रही तीसरे स्थान पर
-परेड करने वाली टुकडिय़ों में पहले नंबर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रहा
-दूसरे पर आईटीबीपी व तीसरे स्थान पर 40वीं वाहिनी महिला दल रहा
-परेड में शामिल होने वाली टुकडिय़ों में प्रथम स्थान पर सीआरपीएफ को मिला
-दूसरे पर आईटीबीपी और तीसरे पर 40वीं वाहिनी महिला दल रहा
परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, ग्राम्य विकास, पर्यटन, उद्यान, सूचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, उद्योग विभाग की ओर से तमाम कार्यक्रमों, योजनाओं व नीतियों पर आधारित झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में सूचना विभाग की झांकी को पहला, ग्राम्य विकास को दूसरा व उद्यान विभाग की झांकी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। जिनको राज्यपाल व सीएम ने सम्मानित किया।
-सेना जीआर 5/1 रेजिमेंट
-सीआरपीएफ
-आईटीबीपी
-यूपी पुलिस
-40वीं वाहिनी पीएसी
-40वीं वाहिनी महिला दल
-उत्तराखंड होमगाड्र्स
-पीआरडी
-एनसीसी ब्वॉयज
-एनसीसी गल्र्स
-अश्व दल
-पुलिस संचार
-अग्निशमन
-सीपीयू कल्चरल टीमों ने बटोरीं तालियां कार्यक्रम में कल्चरल प्रोग्राम्स प्रस्तुत करने वाली टीमों में छोलिया नृत्य, गढ़वाली नृत्य, छपेली, भांगड़ा, हारूल नृत्य ने सबको अट्रैक्ट किया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। राजभवन में भी फहराया राष्ट्रीय ध्वज
परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम से पहले राज्यपाल ने राजभवन में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने 'देवभूमि संवादÓ पत्रिका का भी विमोचन किया।
गणतंत्र दिवस पर ये पुलिस अफसर सम्मानित
-अभिनव कुमार, डीजीपी, राष्ट्रपति पदक
-डा। वी मुरूगेशन, एडीजी, राष्ट्रपति पदक
-धन सिंह तोमर, डीएसपी (रिटा.), चमोली, पुलिस पदक
-रमेश चन्द्र भट्ट, एसआई (रिटा.), चम्पावत,पुलिस पदक
-महेश चन्द्र चन्दोला, इंसपेक्टर (रिटा.) सुरक्षा मुख्यालय, पुलिस पदक
-विपिन चन्द्र पन्त, डीएसपी, चंपावत।
-गजपाल सिंह रावत, प्लाटून कमांडर, सीएम सुरक्षा।
-धनी लाल अपर गुल्मनायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एफआरआई में भी सेलिब्रेशन
एफआरआई में भी 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बतौर चीफ गेस्ट भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् की डायरेक्टर जनरल कंचन देवी ने तिरंगा फहराया। एफआरआई की डायरेक्टर डा। रेनू सिंह ने भी सभी कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस दौरान एफआरआई की ओर से 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक सर्तकता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.डीएम ने कलेक्ट्रेट में फहराया तिरंगा
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय ने आयुक्त कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कमिश्नर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने कार्यालयों में निष्पक्ष व पारदर्शिता का माहौल बनाएं। जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजनओं से पात्रों को लाभान्वित कर सकें। डीएम सोनिका ने भी तिरंगा फहराते हुए अपने संबोधन में कहा कि हम जिस भी पद और पटल पर कार्यरत हों, हमारा ध्येय यही होना चाहिए कि दायित्वपूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करना है। कहा, कलेक्ट्रेट दून की कार्यप्रणाली को पारदर्शिता पूर्वक बनाना है। इसके लिए सभी अधिकारी कार्मिकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि सौंपे गए दायित्व को समयबद्ध और पारदर्शिता के साथ करें।
द एशियन स्कूल के प्रांगण में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल कैंपस में स्टूडेंट्स की मौजूदगी में तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल रूचि प्रधान दत्ता, स्कूल की प्रबंध समिति, टीचर्स, स्टूडेंट्स व पैरेंट्स मौजूद रहे। इसके बाद स्टूडेंट्स की ओर से देशभक्ति के शानदार गीत प्रस्तुत किए गए। 11वीं के छात्र अथर्व सैनी ने अंग्रेजी में अपना वक्तव्य दिया। अनवेशा ममगई ने हिन्दी में गणतंत्र दिवस पर अपने विचार शेयर किए। आखिर में स्टूडेंट्स, टीचर्स व कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया।
एसजीआरआर विवि में भी रही धूम
एसजीआरआर ग्रुप के संस्थानों में गणतन्त्र दिवस समारोह की धूम रही। श्री दरबार साहिब, श्री गुरु राम राय विवि सहित एसजीआरआर के तमाम संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसजीआरआर विवि के एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी स्टूडेंट्स सहित विवि के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं के अनुशासित परेड से सबका मन मोह लिया। श्री दरबार साहिब परिसर में श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सुबह 9 बजे तिरंगा फहराया। जहां उन्होंने सभी प्रदेश व देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।