हटा लो अब अतिक्रमण, नहीं तो...
- शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने को पीडब्ल्यूडी ने जारी किया सार्वजनिक नोटिस
- 7 दिन का दिया अल्टीमेटम, इसके बाद होगी सीधे चलेगा बुल्डोजर
शहर में कई जगहों पर है अतिक्रमण
शहर में कई जगहों पर अतिक्रमण हो रखे हैं। अतिक्रमण के चलते सड़कें बॉटलनेक बनी हुई है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बन रही है। जनता जाम की समस्या से त्रस्त है। प्रशासन ने भी अतिक्रमण हटाने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। शहर के सबसे बड़े जाम वाले एरिया जोगीवाला और रायपुर से अतिक्रमण हटा लिया गया है। अब बारी दूसरे स्थानों की है।
बॉटलनेक की समस्या उठा रहे लगातार
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट लगातार शहर में बॉटलनेक की समस्या को प्रमुखता से उठाता आ रहा है। प्रशासन के साथ ही पीडब्ल्यूडी ने खबरों का संज्ञान लेकर सड़कों से अतिक्रमण हटाने को सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। विभाग ने सार्वजनिक नोटिस जारी करके प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने को अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर पुलिस और प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण को जबरन हटाया जाएगा।
राजपुर रोड
नेशविला रोड
कैनाल रोड
रायपुर रोड
ईसी रोड
सुभाष रोड
गांधी रोड
सहारनपुर चौक
क्रॉस रोड
कान्वेंट रोड
हरद्विार रोड
डालनवाला
चकराता रोड
कौलागढ़ रोड संकरी सड़कें पर दिनभर ट्रैफिक जाम
अतिक्रमण के चलते शहर का ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। सड़कों पर दिनभर जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जहां पर मिनटों में पहुंचा जा सकता है वहां पर पीक आवर में घंटों लग रहे हैं। कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अभियान चलाए गए, लेकिन मंजिल तक नहीं पहुंच पाए। इस बार पीडब्ल्यूडी ने प्रशासन और पुलिस की मदद से शहर को अतिक्रमणमुक्त करने का ऐलान किया है।
फुटपाथ पर कब्जे के साथ बनाए रैंप-स्लैब
अतिक्रमणकारियों ने कई जगहों पर फुटपाथ को पूरी तरह कब्जा रखा है। कई जगहों पर दुकानों को बड़ा करके सड़क की जमीन घेरी हुई है। कई जगहों पर छज्जे सड़क पर निकाले गए हैं, तो कहीं पर रैंप और स्लैब बना रखे हैं। जबकि कुछ लोगों ने निर्मााण सामग्री सड़क पर जमा रखी है। अतिक्रमण के चलते नालियां भी जगह-जगह पर चोक है।
प्रवीण कुश, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी, देहरादून
dehradun@inext.co.in