यू-टर्न ले सकता है मौसम
देहरादून (ब्यूरो)। दून में फ्राइडे को टेंपरेचर एक बार फिर 39.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इस सीजन में दो बार टेंपरेचर 30.8 डिग्री तक पहुंच चुका है। दो दिन पहले पड़ी बौछारों के बाद दून में मैक्सिमम टेंपरेचर 33.8 डिग्री तक लुढ़क गया था, लेकिन बाद के दो दिनों में लगातार बढ़ता रहा। मिमिमम टेंपरेचर 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नॉर्मल से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में देहरादून सहित पूरे राज्य में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इससे चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से दो दिन के लिए यलो अलर्ट और उसके बाद के दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 21 और 22 मई को राज्यभर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओले गिरने और तेज बौछारें पडऩे के साथ ही झोंकेदार हवाएं चलने का संभावना जताई गई है। 21 मई को मौसम उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों को ज्यादा प्रभावित करेगा। जबकि 22 को पूरे राज्य को मौसम प्रभावित करेगा। 23 और 24 मई को बारिश बढऩे की संभावना के साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीाताल जिलों में इस दौरान भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही पूरे राज्य में बारिश, ओले गिरने, गरज के साथ तेज बौछारें पडऩे और 90 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी आने की संभावना जताई गई है।