फ्राइडे को सीएमओ डॉ. संजय जैन ने डेंगू कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ. श्रुति व अन्य स्टाफ ड्यूटी पर तैनात मिले. उनके द्वारा जानकरी दी गई कि गत 1 जुलाई से डेंगू कंट्रोल रूम का संचालन शुरू किया गया था.


देहरादून,(ब्यूरो): फ्राइडे को सीएमओ डॉ। संजय जैन ने डेंगू कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ। श्रुति व अन्य स्टाफ ड्यूटी पर तैनात मिले। उनके द्वारा जानकरी दी गई कि गत 1 जुलाई से डेंगू कंट्रोल रूम का संचालन शुरू किया गया था। इस दौरान हेल्पलाइन के माध्यम से कुल 108 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 106 शिकायतें फॉगिंग से संबंधित थी। फॉगिंग के संबंध में नगर निगम से समन्वय स्थापित करते हुए सभी 106 शिकायतों पर कार्रवाई की जा चुकी है। खास बात ये रही है कि सीएमओ को इस निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों में बेड व लैब टेस्ट के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।कंट्रोल रूम हर वक्त तैयार


सीएमओ डॉ। संजय जेन ने कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू से संबंधित कॉल पर सतर्कता बरतें। शिकायतों को लेकर तत्काल कार्रवाई करने के लिए सबंधित विभाग को बिना किसी देरी के सूचित कर दिया जाए। सीएमओ ने लोगों से अपील की कि डेंगू के संबंध में किसी भी शिकायत व सहायता के लिए फ्री हेल्प लाइन नंबर 18001802525 पर संपर्क करें। कंट्रोल रूम में टेस्टिंग सेंटर, हॉस्पिटल बेड, ब्लड की उपलब्धता, कंसल्टेंसी, प्लेटलेट्स की मौजूदगी, फॉगिंग से संबंतध सूचना और सहायता आसनी से प्राप्त की जा सकती है।

कंट्रोल रूम इस प्रकार है हेल्पफुलफ्री हेल्प लाइन नंबर 18001802525-टेस्टिंग सेंटर जानने-हॉस्पिटल बेड के बारे में करें सवाल-ब्लड की उपलब्धता कहां पर होगी-कंसल्टेंसी किससे लें।-प्लेटलेट्स की क्या होगी स्थिति।-फॉगिंग को लेकर जानकारीरोगियों का हेल्थ चेकअपफ्राइडे को केकेएम कुष्ठ रोग आश्रम, नालापानी रोड आमवाला दून में कुष्ठ रोगियों के लिए फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 27 पेशेंट्स ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, व आई जांच की गयी। जांच के बाद सभी पेशेंट्स को चश्मे प्रोवाइड कराए गए। वहीं, पेशेंट्स को आवश्यक दवाएं भी वितरित की गयी।किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

फ्राइडे को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कायक्रम के दौरान ओल्ड डालनवाला क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक स्कूल में स्टूडेंंट्स को किशोरावस्था में आने वाले मानसिक और शारीरिक बदलावों के सबंध में अवेयर किया गया। इस दिवस का आयोजन स्टूडेंटृस को बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना था। बताया गया कि ऐसे ही 42 किशोर स्वास्थ्य दिवसों का आयोजन किया जाना है। इस दौरान तैनात काउंसलर की ओर से 10 से 19 आयु सीमा के युवक-युवतियों ने परामर्श लिया। जिसमें सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, अनूप चौहान, पंचम बिष्ट, नीतू वालिया, भारत नेगी, राखी व रचना कोठारी मौजूद रहे।इसकी जानकारी दी गई-किशोरों में पोषण को बढ़ावा देना-यौन प्रजनन व मातृ स्वास्थ्य की सही जानकारी-हिंसक व्यवहार को नियंत्रित करना-नशावृत्ति को रोकने-गैर संचारी रोगों से बचाव

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive