20 दिन पहले जेल से छूटे, ठगी शुरू कर दी, 3 दबोचे
-गहने ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 सितंबर को पटेलनगर से ठगे गहने
-घेराबंदी कर मंडी चौक के पास पकड़ा आरोपी, ज्वेलरी भी बरामद
-पड़ोसियों से जुटाई जानकारी, भाई की शादी के लिए गहने देखने का बनाया बहाना
-20 दिन पहले हरियाणा की जेल से जमानत पर आए थे आरोपित, 17 मुकदमे हैं दर्ज
खुद को बताया कनाडा का निवासी
एसपी सिटी सरिता डोबाल के अनुसार 8 सितंबर को दिन में करीब 11 बजे बीना चढ्ढा निवासी पटेलनगर के घर में एक व्यक्ति आया। उसने अपनी पहचान संजय खुराना निवासी ऋषिकेश बताई। कहा, उसकी ऋषिकेश में दो दुकानें हैं। आरोपी ने बीना से कहा वह उनके बेटे को जानता है जो कनाडा में रहता है। ठग ने कहा कि वह भी कनाडा का स्थायी निवासी है। उसे अपने भाई की शादी के लिए गहने खरीदने हैं। कहा कि कनाडा में रहने वाले आपके बेटे ने यह कहकर भेजा है कि मेरी मां के पास बेहतर डिजाइन के गहने हैं। तुम भी वैसे ही खरीदना है। इसीलिए गहनों के डिजाइन देखने को आया हूं।
फिर क्या था विश्वास करके बीना ने सारे गहने उसे दिखाए। इसी बीच ठग ने बहाना बनाया कि उसकी मां भी आ रही हैं। वह रास्ते में हैं। इसके बाद ठग ने बीना चढ्ढा के पति जोङ्क्षगदरपाल चढ्ढा को मां को लाने के लिए घर से बाहर भेज दिया और बीना को चाय बनाने के लिए कहा। जैसे ही बीना किचन में गईं तो ठग गहने लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखी बोलेरो
बीना की सूचना पर पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने पुलिस की कई टीमें गठित की। जिसमें चौकी प्रभारी बाजार सनोज कुमार, एसएसआई दीपक रावत आदि को शामिल किया। पुलिस ने तत्काल बॉर्डर पर चेङ्क्षकग अभियान शुरू किया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। फुटेज में घटनास्थल से निकलती एक बुलेरो दिखी, जिसमें जाट लिखा था। पुलिस ने मंडी चौक पर बोलेरो को रोका। जिसमें सवार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
बेटे की कनाड़ा में रहने की जानकारी जुटाई
आरोपियों की पहचान राजेश कुमार निवासी डोकरा गेट थाना सदर कैथल हरियाणा, अमरदीप निवासी पृथ्वी विहार मेरठ रोड करनाल सेक्टर-32 हरियाणा और कबीर निवासी सदर बाजार गली नंबर एक निकट सदर बाजार पुलिस चौकी थाना सदर करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ठगों ने पड़ोस में रहने वालों से जोङ्क्षगदरपाल चढ्ढा के घर का पता पूछा और कनाडा में रहने वाले उनके बेटे के बारे में जानकारी जुटाई। बताया, आरोपी राजेश कुमार बीना के घर में गया था। जबकि अमरदीप और कबीर बाहर बोलेरो में उसके लौटने का इंतजार कर रहे थे।
-बदमाशों से 2 चेन, 2 चूडिय़ां और 2 अंगूठी बरामद हुई
-तलाशी लेने पर उससे 3 मोबाइल, 1 नकली अंगूठी, 1 मोटी चेन बरामद।
-जाट लिखा पैडल भी बरामद, शातिर ने खुद को अमीर दिखाने को पहनी थी।
dehradun@inext.co.in