कबाड़ कलेक्ट करने के नाम पर रेकी करके बाद में चोरी करने वाले एक गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इसी के साथ थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सेनेटरी की दुकान में हुई चोरी की एक घटना का 48 घंटे के भीतर खुलासा करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये का चोरी का माल भी बरामद किया है।

देहरादून ब्यूरो। 26 जुलाई को थाना नेहरू कॉलोनी में इंद्रप्रस्थ निवासी विपिन नेगी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी सेनेटरी की दुकान से लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्ध लोगों को थाने लाकर पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस का जानकारी मिली कि मोथरोवाला पुल के पास कुछ लोग सेनेटरी का सामान बेच रहे हैं। पुलिस से बताई गई जगह पर जाकर समान बेच रहे लोगों से घेर लिया। उनके पास मौजूद एक टेंपो भी पुलिस ने जब्त कर लिया। शक होने पर थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने सेनेटरी की दुकान में चोरी की बात स्वीकार कर ली।

पकड़े गये आरोपी
- मोहम्मद शाकिर, माजरा, थाना पटेल नगर देहरादून।
- मुकेश उर्फ पप्पू साहनी, कांवली रोड थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
- अभिषेक पुत्र शंभू साहनी, कांवली रोड, कोतवाली नगर देहरादून।
- सोनू, कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
- ममता, कांवली रोड, थाना कोतवाली, देहरादून, मूल निवासी बिहार।
-सुनीला, कांवली रोड, देहरादून मूल निवासी बिहार।
- जानकी देवी, कांवली रोड, थाना कोतवाली, देहरादून मूल निवासी बिहार।

पहले रेकी फिर करते थे चोरी
पूछताछ में आरोपिों ने बताया गया कि व कबाड़ की फेरी का काम करते हैं। कबाड़ लेने के लिए शहर में घूमते हुए दुकानों की रेकी भी करते हैं। रात के समय चिन्हित की गयी दुकान के पास टेंपो लेकर जाते हैं और दुकान का ताला तोड़कर सामान टेंपों में भरकर ले जाते हैं।

बरामद माल
- 8 बोरे सेनेटरी का महंगा सामान, मिक्सर, एंगल, कॉकटेल, एल बैंड, नेक कॉक, सिंगल कॉक मिक्सर।
- घटना में इस्तेमाल किया गया। टेंपो।
- बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग साढे तीन लाख रुपये।

Posted By: Inextlive