राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल के अंतर्गत राज्य के उच्च शिक्षा प्रवेश पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इसमें रजिस्ट्रेशन के साथ स्टूडेंट्स का रिकार्ड पोर्टल में अपलोड हो जाएगा और स्टूडेंट को एक साथ दस से अधिक कॉलेज चुनने का मौका मिलेगा। वे पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अपनी पंसद के हिसाब से कोर्स का चुनाव कर सकेंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी के तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने ये सुविधा शुरू की हैं। इस पोर्टल में स्टूडेंट की आवश्यक सूचना उपलब्ध होंगी।

कई बार विभागीय अधिकारियों को बता चुक परेशानी, सॉल्यूशन नहीं
- डॉक्यूमेंट अपलोडिंग समेत एडिट में भी परेशानी आ रही है

देहरादून, 23 जून (ब्यूरो)।
प्रदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश रजिस्ट्रेशन के लिए समर्थ पोर्टल के नाम पर स्टूडेंट्स की फजीहत हो रही है। एक ओर शिक्षा विभाग की ओर से स्टूडेट््स को कॉलेज में एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल की शुरूआत की। इसके तहत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर डॉक्यूमेंट अपलोडिंग तक के लिए स्टूडेंट्स को 200 से 250 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। यहीं नहीं डॉक्यूमेंट अपलोडिंग के बार समर्थ पोर्टल पर स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन भी नहीं दिखने से वे खुद का ठगा सा महससू कर रहे है। इसमें सीयूईटी के एग्जाम दे चुके कई स्टूडेंट्स को समर्थ पोर्टल से सबंधित जानकारी स्पष्ट न होने के कारण उनका रजिस्ट्रेशन अधर पर रह सकता है। जिसके कारण कई स्टूडेंट्स का साल बर्बाद हो सकता है।

ये दिया गया था आश्वासन
समर्थ पोर्टल लॉन्च करते समय शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने आश्वस्त किया था कि मोबाइल के माध्यम से भी पोर्टल पर सरलता से आवेदन किया जा सकता है। राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों के स्टूडेंट्स के लिए सुगम और सरल आवेदन प्रक्रिया की गई है। जबकि कई स्टूडेंट्स फोन पर रजिस्ट्रेशन से लेकर अपलोडिंग नहीं कर पा रहे है। साइबर कैफे में पूरा-पूरा दिन केवल पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए काटने को मजबूर है।

स्टूडेंट्स कई बार कर चुके शिकायत
समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर स्टूडेंट्स से 50 रुपये शुल्क वसुले जाने समेत रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए हर स्टूडेंट्स को 200 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। महाविद्यालय में चयन के समय कॉलेज की फीस की फीस की जानकारी पोर्टल में न दिए जाने व रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल में रजिस्ट्रेशन भी न दिखने को लेकर उन्होंने शिकायत की। लेकिन, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई। जिस पर कई बार स्टूडेंट्स विरोध पर थे।

बताई जा रही कमी
स्टूडेंट्स के अनुसार इस वर्ष प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल को प्रयोग में लाया गया है। इस पोर्टल में अभी भी बहुत कमियां हैं। स्टूडेंट्स को अपने कोर्स से संबंधित शुल्क, महाविद्यालयों के चयन अथवा फॉर्म सुधारने के लिए करेक्शन विंडो आदि में अनेकों कठिनाइयां आ रही है। जिससे स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे है। कई स्कूलों से अब तक डॉक्यूमेंट्स जैसे टीसी भी उपलब्ध नहीं हो पाई है। ऐसे में ऐसे में वे प्रवेश लेने में सक्षम नहीं हो पा रहे है। जिसे देखते हुए फार्म भरने की डेट बढ़ाई जानी चाहिए।

सीयूईटी एग्जाम के साथ समर्थ में रजिस्ट्रेशन जरूरी
कॉमन यूनिवर्सिटी एन्टेंस टेस्ट (सीयूईटी) एग्जाम दे चुके स्टूडेंट्स को भी समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके तहत स्टूडेंट को अपनी सभी डिटेल व डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है। इस बीच सीयूईटी का एग्जाम दे चुके स्टूडेंट को भी समर्थ में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

ये आ रही दिक्कत
- फोन पर नहीं हो पा रहा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन
- स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन से लेकर अपलोड के लिए जाना पड़ रहा साइबर कैफे।
- एक स्टूडेंट को करने पड रहे 200 से 250 रुपये।
- डॉक्यूमेंट एडिट करने का नहीं मिल रहा ऑप्शन।
-कॉलेज की फीस नहीं हो रही मैंशन।
- कई स्कूल से नहीं मिल पाए टीसी व माइग्रेशन सटिफिकेट।

वर्जन -
समर्थ पोर्टल फोन पर सही से नहीं चल पा रहा है। पोर्टल न चलने के कारण अपलोर्डिंग मे दिक्कत आ रही है। जिसके कारण घंटों साइबर में लोगों को इंतजार करना पड़ रहा।
प्रकाश नेगी, स्टूडेंट

स्टूडेंट्स को कॉलेज सलेक्ट करने समेत सब्जेक्ट सलेक्ट करने में परेशानी हो रही हैं। यहीं नहीं फीस पे कर रहे है तो फीस अकाउंट से कट रही लेकिन पोर्टल पर पेड शो नहीं हो रहा हैं। -:
पवन मैंदोली, स्टूडेंट

जब फॉर्म एडिट कर रहे है तो सेव करने पर कभी 12 वीं का बोर्ड भरने पर एरर बता रहा। जैसे सीबीएसई बोर्ड भरने पर एरर बता रहा हैं। कभी स्कूल का नाम भी गलत बता रहा हैं। जिससे स्टूडेंट् घंटों फार्म भरने में लगा रहे।
-: शेखर कुमार , स्टूडेंट

हमारे साथ के कई स्टूडेंट्स के अब तक टीसी ही नहीं मिल पाई है। ऐसे में वे समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें। यहीं हाल पहाड़ों के कॉलेज का भी हाल हो रहा है। यहां समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना चुनौती हो गया हैं।
सक्षम, स्टूडेंट

Posted By: Inextlive