स्टेट में प्राइमरी शिक्षा के तहत सहायक अध्यापक बेसिक के करीब 3600 खाली पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने इसके लिये विभागीय अधिकारियों को जिलेवार विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि बेसिक शिक्षकों की नई भर्ती में ऐसे डीएलएड व डीएड योग्यताधारी एप्लीकेंट्स को आवेदन करने में छूट प्रदान की गई है। जिन्होंने पूर्व में जारी विज्ञप्ति के लिये आवेदन किया किया था। ऐसे एप्लीकेंट्स को पूर्व में किये गये आवेदन के आधार पर नई भर्ती के लिये योग्य माना जाएगा। उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।


देहरादून(ब्यूरो) विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार प्राइमरी लेवल पर एजुकेशन व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है। इसी कड़ी में प्राइमरी शिक्षा विभाग ने लागू आदर्श आचार संहिता के बीच निर्वाचन आयोग से बेसिक शिक्षकों के खाली चल रहे पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी थी। जिस पर आयोग ने अपनी मंजूरी दी है। कहा, स्टेट में बेसिक शिक्षकों के करीब साढ़े तीन हजार से ज्यादा खाली पद हैं। जिसके लिए अधिकारियों को डिस्ट्रिक्टवाइज भर्ती विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। कहा, राज्य में बेसिक शिक्षकों की भर्ती उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा (अध्यापक) (संशोधन) सेवा नियमावली-2024 में निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप की जायेगी।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive