वाटर मीटर लगाने के नाम पर वसूली
- नेहरू ग्राम एरिया में कंज्यूमर्स से अवैध वसूली का मामला आया सामने
- अफसर बोले, मुफ्त में लग रहे मीटर, विभाग से करें शिकायत
तो विभाग तक नहीं पहुंची कंप्लेन
नत्थनपुर क्षेत्र के कई इलाकों में जल संस्थान नई पाइपलाइन बिछा रहा है। यह स्कीम वल्र्ड बैंक की है। इसमें पानी की लाइन के साथ निशुल्क मीटर उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन शिकायतें आ रही है कि लोगों से पैसा मांग रहे हैं। कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं, तो वह उनकी ठेकेदार के लोग उनसे उलझ रहे हैं। हालांकि विभाग का कहना है कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है।
इस तरह सामने आई कंप्लेंस
केस नं.1
लोअर नेहरू ग्राम निवासी रचना गुरुंग ने बताया कि उनके घर के पास पानी की नई लाइन बिछाई जा रही है। पानी का मीटर लगाने के लिए उनसे 10 हजार रुपये मांगे गए। उन्होंने जब पैसे की रसीद की मांग की गई, तो मना कर दिया गया, जिसके बाद ठेका कर्मी उनके घर से करीब 50 फुट पहले ही लाइन डालकर चले गए।
नेहरूग्राम निवासी वरुण ने बताया कि उनसे भी मीटर लगाने के लिए पैसे की मांग की गई। जब उन्होंने संबंधित जेई से बात कराने और उनका नंबर देने की बात कही, तो उन्होंने इनकार कर दिया। वह धमकी भरे अंदाज में बोले कि लाइन हम बिछा रहे हैं, मीटर हमने लगाना है जेई ने नहीं। इसके बाद भी वह 1000 रुपये लेकर चले गए। नत्थनपुर क्षेत्र में लग चुके 6000 मीटर
वल्र्ड बैंक स्कीम के तहत नत्थनपुर क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की नई लाइन बिछाई जा रही है। जल संस्थान क्षेत्र में अब तक 6000 कनेक्शनों पर मीटर लगा चुका है। मीटर लगाने का काम चल रहा है। नथुवावाला क्षेत्र में 4300 पानी के मीटर लगाए जा चुके हैं।
अफसर बोले, एक्शन लेंगे
पूर्व में भी मीटर के नाम पर पैसे वसूली की शिकायतें मिली है। हालांकि सीधे तौर पर अभी तक कोई सामने नहीं आया है। नेहरूग्राम में दस-दस हजार रुपये लेने की शिकायत के बाद विभाग के कान खड़े हुए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इसकी जांच कर संबंधित कर्मचारियों और ठेका कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अनूप सेमवाल, एई, वल्र्ड बैंक यूनिट, रायपुर