कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्ष प्रभावित रही चारधाम यात्रा के लिए इस वर्ष देश भर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। यात्रा आरंभ हुए एक माह का समय बीत गया है मगर तीर्थयात्रियों का उत्साह लगातार बना हुआ है। इस एक माह के काल में चारों धाम के अलावा श्री हेमकुंड साहिब में अब तक कुल 14 लाख 77 हजार 131 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। खास बात यह है कि इस वर्ष चारों धामों सहित हेमकुंड साहिब में भी प्रतिदिन दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है। जबकि इससे पहले ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी।


देहरादून (ब्यूरो)। इस वर्ष तीन मई को अक्षय तृतीय पर्व पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हो गया था। अब यात्रा को एक माह की अवधि पूर्ण हो चुकी है। चारों धामों में लगातार रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक धामों में दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा देखा जाए तो श्री बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि आठ मई से दो जून शाम तक पांच लाख पांच हजार 160 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके थे। वहीं श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि छह मई से अब तक कुल चार लाख 67 हजार 522 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। इनमें से 48454 तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर के जरिये केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।

पअरी पर लौटी यात्रा
वहीं श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तीन मई से अब तक दो लाख 71 हजार 764 तथा श्री यमुनोत्री धाम में दो लाख तीन हजार 294 तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच चुके हैं। उधर, श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अब तक 29 हजार 391 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। वर्ष 2013 में केदारघाटी में आई आपदा के बाद चारधाम यात्रा 2014 व 2015 में पटरी पर नहीं लौट पाई थी। 2016 में चारधाम यात्रा को कुछ गति मिली थी। जिसके बाद लगातार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्ष 2019 में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद एक माह के अंतराल में चार धाम में सर्वाधिक 14 लाख सात हजार 249 यात्री चार धाम व श्री हेमकुंड साहिब में पहुंचे थे। मगर, इसके बाद वर्ष 2020 व 2021 में चारधाम यात्रा पूरी तरह से बाधित रही।

Posted By: Inextlive