बकाया टैक्स न दिया तो कैंसिल होगी आरसी
देहरादून, ब्यूरो:
आरटीओ के अनुसार कई बार नोटिस देने के बाद भी ट्रांसपोर्टंर्स टैक्स जमा नहीं करा रहे हैं। अब तक परिवहन आयुक्त कार्यालय से सभी बकायेदारों को 6 बार नोटिस भी भेजा जा चुका है। लेकिन, अब तक कोई भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला। हालांकि विभाग के पास कई बकायेदार टैक्स जमा भी करा चुके हैैं।
टैक्स रुपए में ट्रांसपोर्टर
-1 लाख से ऊपर - 896
- 2 लाख से ज्यादा - 234
- 2.5 लाख से ज्यादा - 135
- 3.70 लाख तक - 39
- 50,000 तक - 1680
- 25000 तक - 3200
- 25000 से नीचे - 5120
नोटिस दिया तो 5 करोड़ का टैक्स जमा
आरटीओ ने टैक्स जमा न करने वाले सभी बड़े व छोटे बकायेदारों को नोटिस भेजा तब जाकर करीब 5.35 करोड़ रुपये का टैक्स जून व जुलाई माह में आरटीओ देहरादून के कार्यालय में जमा हो सका। नोटिस के बाद भी जिन बकायेदारों ने टैक्स जमा नहीं कराया उनके परमिट कैंसिल करने के बाद आरसी कैंसिल की प्रक्रिया चल रही है।
लापरवाही पड़ सकती है भारी
आरटीओ के अधिकारियों की मानें वाहन स्वामी कई बार वाहन की चैसिस कटवाकर कबाड़ में बेच देते है व इसकी जानकारी सबधिंत आरटीओ को नहीं देते। जिसके कारण जब तक आरटीओ में इसकी जानकारी नहीं पहुंचती तब तक वाहन का टैक्स कांउंट होता रहता है। सूचना देने के तुंरत बाद वह टैक्स अपने आप बंद हो जाएगा। अधिकारियों की मानें तो वाहनों के टैक्स जमा न करने के एवज में आरटीओ को सबंधित ट्रासपोर्टर की चल अचल संपत्ति में से टैक्स वसूली का अधिकार रखता है। ऐसे में लापरवाही करना भारी पड़ सकता है।
यह हैं लिस्ट में शामिल
आरटीओ के अनुसार टैक्स जमा करने वालों में कॉमर्शियल वाहन, पुराने वाहन जिनके रिन्यूअल का समय हो चुका हो व अन्य राज्यों से ट्रांसफर कर लाए गए वाहन शामिल है। जिनका टैक्स आरटीओ में जमा होता है। अब आरटीओ कार्यालय में जल्द ही गेट पर बड़े बकायेदारों की लम्बी लिस्ट नजर आएगी।
---
लगातार नोटिस भेजने व जिलाधिकारी के माध्यम में भी नोटिस देने के बाद भी जिन टैक्सपेयर ने टैक्स जमा नहीं किए उन पर अब तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कई ट्रांसपोर्ट्स के परमिट तो कई की आरसी कैंसिल की गई। :-द्वारिका प्रसाद, एआरटीओ प्रशाासन