आज भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार है। यह त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं। भाई अपनी बहनों को उपहार देकर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हैं। अच्छे मुहूर्त या भद्रा रहित काल में भाई की कलाई पर राखी बांधने से भाई को कार्य सिद्धि और विजय प्राप्त होती है।

देहरादून (ब्यूरो) आज रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह 5 बजकर 53 मिनट से आरंभ हो जाएगी, जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी। पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त अगस्त को दोपहर 01:30 से लेकर रात 09:07 तक रहेगा। इस मुहूर्त में आप भाई को राखी बांध सकती है। अच्छे मुहूर्त या भद्रा रहित काल में भाई की कलाई पर राखी बांधने से भाई को कार्य सिद्धि और विजय प्राप्त होती है।

भद्राकाल
- पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ के साथ भद्रा की शुरुआत
- भद्रा मुख : 19 अगस्त को सुबह 10:53 से दोपहर 12:37 तक
- भद्रा पूंछ: 19 अगस्त को प्रात: 09:51 से प्रात: 10:53 तक


ऐसे बांधें भाई को राखी
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल-तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल। इस मंत्र को बोलते हुए भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधें। भाई की आरती उतारकर मिठाई खिलाएं और उनके उत्तम स्वास्थ्य और उच्ज्वल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करें। इसी दिन देवताओं, ऋ षियों और पितरों का तर्पण करने से परिवार में सुख शान्ति और समृद्धि बढ़ती है। प्राणी इस दिन नदियों, तीर्थों, जलाशयों आदि में पंचगव्य से स्नान और दान-पुण्य करके ईष्ट कार्य सिद्ध कर सकते हैं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive