लगातार हो रही भारी बारिश ने दून में भी कोहराम मचाया हुआ है. नदी नाले उफान पर हैं तो कई इलाकों में जभराव के साथ खेती बर्बाद हो गई है. सड़क पुलिया टूट कर संपर्क मार्ग कट गया है.

देहरादून, (ब्यूरो): लगातार हो रही भारी बारिश ने दून में भी कोहराम मचाया हुआ है। नदी नाले उफान पर हैं तो कई इलाकों में जभराव के साथ खेती बर्बाद हो गई है। सड़क, पुलिया टूट कर संपर्क मार्ग कट गया है। ऐसे ही कई इलाकों में लोगों को तेज बारिश के बीच रातभर जागना पड़ा। वहीं, तेज बारिश के कारण पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। सहसपुर क्षेत्र के कैंचीवाला में वेडनसडे रात रामखाले को पैदल पार करते वक्त एक कोङ्क्षचग सेंटर का शिक्षक बह गया। ऐसे ही वेडनसडे देर रात भारी बारिश के चलते रायपुर क्षेत्र में दो लोग बह गए। जिनके शव एसडीआरएफ व रायपुर थाना पुलिस ने बरामद किए। इसके अलावा थर्सडे को सहस्रधारा में नहाते हुए दिल्ली के तीन कांवड़ यात्री बह गए। जिसमें से दो की मौत हो गई।

सहस्रधारा में 3 कांवड़ यात्री बहे, 2 की मौत
दिल्ली से अपने साथियों के साथ हरिद्वार में गंगाजल लेने आए दो कांवड़ यात्रियों की दून के सहस्रधारा में नदी में बहने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार पहले एक कांवड़ यात्री पानी के तेज बहाव में बहने लगा, उसके बाद उसको बचाने के लिए दो और भी कूद गए। इसके बाद तीनों तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने एक कांवड़ यात्री को बचा लिया। लेकिन, दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इंद्रपाल व भूपेंद्र ङ्क्षसह राणा दोनों निवासी ई-ब्लॉक, सुल्तानपुरी दिल्ली के रूप में हुई है। घायल कांवड़ यात्री मनोज, निवासी सुल्तानपुरी को काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद पुलिस ने सहस्रधारा नदी में फिलहाल लोगों के नहाने पर रोक लगा दी है।

दो लोगों के शव बरामद
भारी बारिश के चलते रायपुर क्षेत्र में बहे दो लोगों के शव एसडीआरएफ व रायपुर पुलिस ने बरामद किए हैं। वेडनसडे रात को हुई बारिश के कारण रायपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री व शराब फैक्ट्री के बीच दो लोग बह गए थे। रात से ही एसडीआरएफ व रायपुर पुलिस की टीमें दोनों की तलाश में जुट गई थी। रायपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक थर्सडे सुबह नाले में बहे एक शख्स का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान सुंदर ङ्क्षसह निवासी हरचावाला के रूप में हुई। अचानक तेज बारिश होने वह रास्ता भटक गया और नाले में गिर गया। जबकि, दूसरे व्यक्ति का शव थर्सडे को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कैंपस के नहर से बरामद हुआ। जिसकी पहचान अर्जुन ङ्क्षसह राणा निवासी तुनवाला, रायपुर के रूप में हुई। मृतक पूर्व सैनिक और डील में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर तैनात थे। रात की ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे।

अरण्य विहार में भी हुई तबाही
भारी बारिश ने कौलागढ़ में भी तबाही मचाई। अरण्य विहार के कई घरों में ने केवल पानी घुस गया। बल्कि, घरों की बाउंड्रीवाल भी टूट गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि एफआरआई की बाउंड्रीवाल तक धराशायी हो गई। एफआरआई की बाउंड्रीवाल टूटने के बाद ही अरण्य विहार में भरा पानी बाहर निकल पाया। इस दौरान बाजावाला में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की दीवार तक बह गई।

बह कर टिहरी के शिक्षक की मौत
सहसपुर क्षेत्र के कैंचीवाला में वेडनसडे रात रामखाले को पैदल पार करने के दौरान एक कोङ्क्षचग सेंटर का शिक्षक बह गया। वह रात में दो दोस्तों के साथ सेलाकुई से शंकरपुर आ रहा था। दोस्तों ने रातभर उसे तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चला। थर्सडे सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च आपरेशन चलाया। शिक्षक का शव घटनास्थल से करीब 1.5 किमी दूर मिला। शिक्षक मूल रूप से टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के रहने वाले थे।

आपदा कंट्रोल रूम में हंटर हेल्पलाइन
मूसलाधार बारिश के दौरान दून में वाटर लॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम के इंतजाम नाकाफी साबित होने व लोगों के आक्रोश का सामना करने के बाद निगम ने अब संसाधन बढ़ा दिए हैं। शिकायतों की भरमार को देखते हुए नगर निगम ने हंटर हेल्पलाइन शुरू की है। अब एक साथ लैंडलाइन नंबर पर दो या उससे ज्यादा फोन सेट चलाए जा सकेंगे। वहीं, कर्मचारियों व रेक्स्यू इक्विपमेंट भी बढ़ा दिए गए हैं। इधर, वेडनसडे रात को कंट्रोल रूम में जलभराव की 60 शिकायतें प्राप्त हुईं।

नगर निगम का कंट्रोल रूम
-लैंडलाइन हेल्पलाइन नंबर 0135-2652571
-मोबाइल नंबर 9084677355
-हेल्पलाइन नंबर पीएनटी से हंटर लाइन नंबर में बदला।
-जेसीबी दो की गई
-5 वाटर पंप को 0 किया गया।
-रेस्क्यू टीम में भी 20 से बढ़ाकर 37 कर्मचारी तैनात

कुड़कावाला में 2 मकान ढहे
डोईवाला में बुधवार रात हुई तेज वर्षा से सुसवा नदी में आए उफान से कुड़कावाला बस्ती में दो घर भूमि कटाव होने से ढह गए। जबकि, बुल्लावाला में ही कई बीघा कृषि भूमि भी जलमग्न हो गई। जिससे लोगों की गन्ने की फसल को भी नुकसान पहुंचा। वहीं, सिमलास ग्रांट के अंतर्गत वन मार्ग में बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। कुड़कावाला बस्ती में रात सुसवा नदी में आए तेज बहाव के चलते एक मकान गिर गया। जबकि, दूसरा मकान थर्सडे को सुबह के वक्त भूमि कटाव के चलते नदी में समा गया। जौलीग्रांट क्षेत्र में भी एयरपोर्ट के पास वीआईपी गेस्ट हाउस जाने के लिए बनाए गए नए मार्ग के रास्ते तेजी से पानी कोठारी मोहल्ले में घुसा।

दून में 58 वर्ष में 1 दिन में सर्वाधिक बारिश
जुलाई महीने के आखिरी दिन हुई बारिश ने 24 घंटे के भीतर पिछले 58 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शहर में वेडनसडे शाम से लेकर थर्सडे सुबह तक बारिश जारी रही। इस बारिश को 175 मिमी रिकॉर्ड किया गया है। जबकि, वर्ष 1966 में हुई 487 मिमी वर्षा के बाद सबसे ज्यादा है।

विकासपुरम में बही पेयजल लाइन
भारी बारिश के चलते उत्तर जल संस्थान शाखा के तहत रायपुर रोड पर डील के पीछे मौजूद विकासपुरम इलाके की पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होकर बह गई। इस कारण शांतिविहार व विकासपुरम इलाके की पेयजल सप्लाई बाधित रही।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive