बारिश ने बढ़ाई दून वासियो की परेशानी, दिनभर बजते रहे फोन
-कहीं जल भराव तो कहीं पेड़ गिरने की मिलती रही शिकायत
- 3 दिन से बारिश जारी, जन जीवन अस्त-व्यस्त
राजधानी में इन दिनों आसमानी आफत कहर बनकर बरस रही है। हर इलाकों में जल भराव की समस्या से पब्लिक को जूझना पड़ रहा है। तो घरों में पानी भरने से परेशान लोग परेशान हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आपदा से निपटने के लिए बनाए गए कंट्रोल में सबसे ज्यादा जल भराव की शिकायतें आ रही हैं। नाराज, आक्रोशित व परेशान लोगों की मानें तो बारिश ने प्रशासन व नगर निगम की मानसून की तैयारी की पोल खोल कर रख दी है। अकेले नगर निगम के कॉल सेंटर व जिला आपदा कंट्रोल रूम में दर्जनों शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें जलभराव, घरों में पानी घुसने की सबसे ज्यादा कंप्लेन दर्ज की गई हैं।
ऐसी आ रही शिकायतें
-नगर निगम में कंट्रोल रूम में 2 दिन में 42 से ज्यादा शिकायतें दर्ज
-जल भराव, रास्ते बंद, घरों में पानी घुसने की ज्यादा
-आपदा कंट्रोल रुम में भी दो दिनों में करीब दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें
-लगातार दोनों कंट्रोल में दिनभर में घनघना रहे हैं फोन कॉल्स
::वेडनसडे को यहां से मिली शिकायत::
-चन्द्रबनी
-विष्णुविहार
-प्रेमनगर
-हरबंसवाला
-ग्रीन व्यू अपार्टमेंट
-सुंदरी एन्क्लेव
-टर्नर रोड
-सुभाषनगर
-राघव विहार
-चन्द्रबनी
-शक्तिविहार
-बड़ोवाला
-आकाशदीप कॉलोनी
-चन्द्रबनी द्वारिकेशपुरम लेन नम्बर 5--जलभराव
-श्यामपुर 8-ऋषिकेश ---जलभराव
-अजबपुर जल संस्थान के ट्यूबवेल के पास स्थित घर में पानी घुसा
-गोविंदगढ़ में पेड़ गिरने की शिकायत दर्ज
-जाखन के पास पीपल के पेड़ पास घर में जल भराव
-शिमला बाइपास के भूड़पुर क्षेत्र में नहर का पुश्ता टूटा, घरों में घुसा पानी।
-ङ्क्षप्रस चौक क्षेत्र बना तालाब
-क्लेमेंटटाउन की सड़क रही बंद
-ङ्क्षप्रस चौक से सहारनपुर चौक के बीच नाली चोक, सड़क पर पानी।
-लक्खीबाग क्षेत्र में सड़कों पर गड्ढा होने से दुपहिया चालक चोटिल।
-डालनवाला स्थित गुरुद्वारा रोड पर ड्रेनेज सिस्टम फेल हो जाने से सड़क में भरा पानी।
-नालियों में कचरा जमा होने के चलते गंदा पानी आसपास के घरों में जा घुसा।
-देहराखास, कारगी रोड में भी जलभराव की शिकायत रही
-बंजारावाला क्षेत्र में पुश्ता ढह जाने से क्लेमेंटटाउन जाने वाली सड़क कई घंटे रही बंद।
इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत
प्रशासन की ओर से लोगों की परेशानी को देखते हुए नंबर जारी किए गए है। जिसमें 7534826066, 01352626066 व 9548301421 नंबर जारी किए गए हैं।
सिटी में लगातार जल भराव की शिकायत को लेकर नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, दून हॉस्पिटल, परेड ग्राउंड, कनक चौक व राजपुर रोड का नरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों, सिंचाई विभाग के अधिकारियों और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाया एवं निर्देश दिए कि जल्द से जल्द व्यवस्था सुचारू हो। वर्जन -
लगातार जल भराव वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखी जा रही हैं। इसके साथ ही यहां होने वाले जल भराव के कारणों की जांच कर व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके अलावा लगातार ईई व जेई को बुलाकर जल भराव वाले इलाकों में सुधार के निर्देश दिए गए है।
सोनिका, डीएम देहरादून