दून सहित राज्य के कई हिस्सों में बीती रात एक बार फिर भारी बारिश दर्ज की गई। इससे बड़ी संख्या में सड़कें बंद हुई। दून सिटी के आसपास की कई सड़कें भी बंद हो गई। हालांकि बाद में सिटी के आसपास की सड़कें यातायात के खोल दी गईं लेकिन कई सड़कें अब भी बंद हैं।

देहरादून ब्यूरो। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। देहरादून में सबसे ज्यादा 141.6 मिमी बारिश हरिपुर में हुई। यूकॉस्ट में 124 मिमी और सहस्रधारा में 115 मिमी और कालसी में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा बारिश हरिद्वार जिले के भगवानपुर में 186 मिमी दर्ज की गई। रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ में 109 मिमी बारिश दर्ज की गई। थर्सडे को देहरादून में मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री कम 28.8 मिमी और मिनिमम टेंचरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री ज्यादा 23.8 मिमी दर्ज किया गया।

चार दिन दून में ज्यादा बारिश
देहरादून सहित राज्य के कुछ जिलों के लिए अगस्त महीने में पहले दिन अच्छी बारिश वाले रहे। इन जिलों में महीने के पहले चार दिनों में नॉर्मल से ज्यादा बारिश हुई। देहरादून में इन चार दिनों में बारिश का एवरेज 89.5 मिमी रहा, जो नॉर्मल से 17 परसेंट ज्यादा है। इसके अलावा बागेश्वर में 186 परसेंट ज्यादा बारिश पहले 4 दिनों में दर्ज की गई। हरिद्वार में नॉर्मल से 22 परसेंट ज्यादा, पिथौरागढ़ में 11 परसेंट ज्यादा, ऊधमसिंह नगर में 27 परसेंट और उत्तरकाशी जिले में नॉर्मल ने 11 परसेंट ज्यादा बारिश इन 4 दिनों में दर्ज की गई। हालांकि अल्मोड़ा में अगस्त के पहले चार दिनों में नॉर्मल से 66 परसेंट, चमोली में 1 परसेंट, चंपावत में 12 परसेंट, पौड़ी में 49 परसेंट, टिहरी में 8 परसेंट, नैनीताल में 14 परसेंट, और रुद्रप्रयाग में नॉर्मल से 55 परसेंट कम बारिश अगस्त के पहले 4 दिनों में दर्ज की गई। राज्य का एवरेज पहले 4 दिन नॉर्मल से 3 परसेंट कम रहा।

दून सहित 5 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। फ्राइडे को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

दून में 24 सड़कें हुई बंद
रात को दून में कई जगहों पर हुई भारी बारिश के कारण 24 मोटर मार्ग बंद हो गये थे। शाम तक इनमें से 12 मोटर मार्ग खोल दिये गये। दून सिटी के आसपास रायपुर और सहस्रधारा की ओर जाने वाले रास्ते भी मलबा आने के कारण बंद हो गये, जो दोपहर तक खोल दिये गये थे। देर शाम तक जिले में बंद पड़े मोटर मार्गों की संख्या 12 है। इनमें एक जिला मार्ग और बाकी ग्रामीण मार्ग हैं।

Posted By: Inextlive