ऑयल इंडस्ट्री व रीपैकिंग यूनिट पर रेड
देहरादून (ब्यूरो)। जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि खाद्य संरक्षा आयुक्त व औषधि प्रशासक पंकज पांडे के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पहले चरण में दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुओं की निर्माण इकाइयों का निरीक्षण कर जांच के लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गढ़वाल मंडल के उपायुक्त आरएस रावत के निर्देशन में विभागीय टीम ने पटेलनगर इंडस्टि्रयल एरिया में संगम आयल इंडस्ट्रीज, शगुन एग्रो इंडस्ट्रीज, सतलज आयल मिल व शगुन आयल मिल का निरीक्षण किया। चारों मिलों में हाइजीन कंडीशन व पैकेजिंग डिस्प्ले से संबंधित कमियां पाई गई, जिस पर उन्हें सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया। साथ ही सरसों व रिफाइंड आयल के आठ सैंपल जांच को लैब भेजे गए हैं। जांच में सैंपल फेल मिलने पर संबंधित निर्माता इकाइयों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जोशी ने बताया कि फूड बिजनेस आपरेटर को फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथारिटी आफ इंडिया की अधिकृत एजेंसी के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण लेना अनिवार्य किया गया है। आने वाले दिनों में भी अभियान जारी रहेगा। छापेमारी टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज सेमवाल, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, योगेंद्र पांडे, संजय तिवारी, रचना लाल, मंजू रावत आदि शामिल रहे।dehradun@inext.co.in