ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीम ने ऋषिकेश में 14 कैमिस्ट शॉप पर छापे मारे। अनियमितता पाए जाने पर टीम ने दो दुकानों की सेल-पर्चेज पर रोक लगाई। अगले आदेश तक ये दुकानें बंद रहेंगी। इसी के साथ 10 दवाओं के सैैंपल लेकर टीम ने जांच के लिए भेजे हैैं।

देहरादून (ब्यूरो) हरिद्वार में नकली दवाओं की फैक्टरी का पर्दाफाश होने के बाद से ही ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीम छापेमारी अभियान में जुटी है। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि कैमिस्ट शॉप्स पर फार्मासिस्ट्स की मौजूदगी, दवाओं का रखरखाव, सेल-पर्जेज का रिकॉर्ड, साफ-सफाई, एक्सपायरी दवाओं का निस्तारण सहित अन्य मामलों की पड़ताल की जा रही है।

अब तक 18 दुकानें कराई बंद
ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि बीते चार दिनों में ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीम की ओर से दून जिले में दवा की 63 दुकानों की जांच की गई है। इस दौरान जांच के लिए दवाओं के 68 सैंपल लिए गए हैं। नियमों के उल्लंघन पर 18 दुकानों की सेल-पर्चेज रोक लगा उन्हें बंद कराया गया है। 5 दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive