दून में रियल एस्टेट कारोबारी लोगों को हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर सुनहरे सपने दिखाकर करोड़ों की ठगी कर रहे हैं। आए दिन रियल एस्टेट कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और रेरा में बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज हो रही हैं। हाल ही में ईडी के शिकंजे में आए पुष्पांजलि इंफ्राटेक के मालिक राजपाल वालिया से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने दून में फ्लैट खरीदारों के करीब 50 करोड़ से अधिक की रकम हड़प ली है। आवासीय प्रोजेक्ट का काम भी 2018 से बंद किया हुआ है। लोग पैसा देकर पिछले 5 साल से बिल्डर्स के पीछे दौड़ रहे हैं। यह केवल एक बिल्डर्स का मामला है। इस तरह दून समेत हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में 50 से अधिक बिल्डर्स हैं जिनके खिलाफ पुलिस और रेरा में कंप्लेन दर्ज हैैं।

देहरादून (ब्यूरो) फ्लैट खरीदारों की मोटी रकम हड़पने के मामले में पुष्पांजलि के मालिक राजपाल वालिया को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने 29 सितंबर को गिरफ्तार किया था। तभी से वालिया सुद्धोवाला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में है। पुष्पांजलि प्रकरण में निदेशक दीपक मित्तल और उसकी पत्नी के फरार हो जाने के बाद इन दोनों निदेशकों समेत निदेशक राजपाल वालिया और अन्य के विरुद्ध पुलिस में 9 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, प्रकरण में मनी लांङ्क्षड्रग की आशंका को देखते हुए ईडी ने भी मार्च 2022 में कार्रवाई करते हुए पुष्पांजलि की दोनों परियोजना (ऑर्किड पार्क फेज एक और दो) के साथ ही निदेशकों के फ्लैट अटैच कर दिए थे।

3 अरेस्ट, दीपक और राखी दुबई में
पुष्पांजलि मामले में लंबे समय बाद न सिर्फ पुलिस ने सक्रियता दिखाई, बल्कि ईडी ने भी तेजी से कार्रवाई शुरू की। इससे पहले ईडी राजपाल वालिया की पत्नी शेफाली वालिया को गिरफ्तार कर चुकी है और दूसरी तरफ दीपक मित्तल के पिता अश्वनी मित्तल को देहरादून पुलिस गिरफ्तार गिरफ्तार कर चुकी है। अब केस की महज एक कड़ी पुष्पांजलि के दो अन्य निदेशक दीपक और राखी की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। ये दोनों भगौड़े आरोपित अभी दुबई में बताए जा रहे हैं और पुलिस समेत ईडी और रेरा के साथ लुका-छिपी खेल रहे हैं।


3 जिलों में सबसे ज्यादा धोखाधड़ी
दून के साथ ही हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर जिलों में पब्लिक के साथ सबसे ज्यादा धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। जालसाजी और धोखाधड़ी करके बड़ी संख्या में लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। आवासीय प्रोजेक्ट्स के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हैं। हालांकि रेरा के द्वारा उठाए गए सख्त कदमों से लोगों को थोड़ा राहत मिली है, लेकिन धोखाधड़ी के मामले कम नहीं हो रहे हैं।

बिल्डर्स के खिलाफ 983 कंप्लेन
अभी तक रेरा में रियल एस्टेट परियोजना के तहत खरीदारों की ओर से 983 शिकायतें दर्ज की गई हैं। बताया जा रहा है कि इसमें 679 शिकायतों को डिस्पोजल किया गया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि शिकायतें डिस्पोजल होने के बाद भी बिल्डरों द्वारा पैसा नहीं लौटाया जा रहा है, जिससे दोबारा से खरीदार रेरा में गुहार लगाने पहुंच रहे हैं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive