पुष्कर सिंह धामी ने ली सीएम पद की शपथ
देहरादून (ब्यूरो) भाजपा ने राज्य गठन के बाद हर चुनाव में सत्ता में परिवर्तन के मिथक को तोड़ते हुए 5वें विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ जीत दर्ज की। 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को इस बार 47 सीट मिलीं, जो वर्ष 2017 के मुकाबले 10 सीट कम हैं। पिछले साल चार जुलाई को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पद संभालने वाले युवा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही भाजपा ने विधानसभा चुनाव लड़ा। भाजपा ने पहले ही घोषित कर दिया था कि सत्ता में आने की स्थिति में धामी ही सीएम होंगे, लेकिन वह खटीमा सीट से चुनाव हार गए। हार के बावजूद धामी को ही सीएम बनाने की मांग करते हुए आधा दर्जन विधायकों ने अपनी सीट उनके लिए छोड़ने की पेशकश कर दी।
सत्ता वापसी का दिखा जबरदस्त उत्साह
लगातार दूसरी बार सत्ता वापसी कर रही भाजपा और धामी मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह को लेकर भाजपाइयों में खासा उत्साह देखने को मिला। समारोह के लिए परेड मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया। कार्यक्रम में संत समाज ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने से पहले संतों के बीच पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। जबकि, एक बार फिर आत्मीयता प्रकट करते हुए पीएम मोदी पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। पीएम हेलीकॉप्टर से सीधे परेड मैदान में बने हेलीपैड पर उतरे। उसके बाद समारोह संपन्न होने के उपरांत यहीं से रवाना हो गए।
केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा हाईकमान के कई नेतागण, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज चौहान, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, त्रिपुरा के सीएम बिप्लव कुमार देब, गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, राजस्थान की पूर्व सीएम वसंुधरा राजे व गोवा के कार्यवाहक सीएम प्रमोद सावंत भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव डा।एसएस संधु ने किया।