राज्यपाल ले.जन. गुरमीत सिंह रिटा. ने मंडे को परेड ग्राउंड दून में किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभाग किया.


देहरादून, (ब्यूरो): राज्यपाल ले.जन। गुरमीत सिंह (रिटा.) ने मंडे को परेड ग्राउंड दून में किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर किक बॉक्सिंग फेडरेशन के मुख्य संरक्षक मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.) भी मौजूद रहे। 4 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 500 से अधिक खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ ने प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। जूनियर ग्रुप में यूपी रहा विजेता
चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में पंजाब की टीम विजेता बनी। जबकि, पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रही। जूनियर ग्रुप में यूपी विजेता और दिल्ली उप विजेता और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रही। सब जूनियर में दिल्ली विजेता और गोवा की टीम उप विजेता रही। इस अवसर पर राज्यपाल ने मेडल और ट्रॉफी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामानाएं दी। कहा, खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। ऐसे ही किक बॉक्सिंग युवाओं में अनुशासन, स्वास्थ्य व खान-पान के प्रति प्रति अवेयरनेस बढ़ाने में सहायक होता है। यह आत्मरक्षा के साथ आपके अंदर आत्म विश्वास भी जगाता है। राज्यपाल ने कहा कि ये खेल लड़कियों की आत्मरक्षा के लिए भी बेहतर महत्वपूर्ण है। उन्होंने लड़कियों की भागीदारी पर भी खुशी जताई। राज्यपाल ने नवंबर 2024 में स्पेन में होने जा रही वल्र्ड किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने खिलाडिय़ों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.) ने युवाओं से खेलों के प्रति अपना रूझान बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रप्रेम के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार खत्री, उत्तराखंड के अध्यक्ष केसी तिवारी सहित देशभर के प्रतिभागी मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive