Dehradun News: दून के 10 नए रूट्स पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी जल्द
देहरादून, ब्यूरो: राजधानी के कई ऐसे इलाके हैं, जहां राज्य गठन के 24 वर्षों बाद भी अब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की लोगों को सुविधाएं नहीं मिली हैं। लेकिन, अब इन लोगों को आने वाले दिनों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलने जा रही है। बाकायदा, इसके लिए मंगलवार यानि 26 नवंबर से आवेदन मांगने भी शुरू कर दिए गए हैं। मतलब साफ है कि जो पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स इन रूट पर अपने वाहन चलाना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, परिवहन विभाग की कोशिश ये है कि इस रूट्स पर चलने वाले वाहन पॉल्यूशन फ्री होंगे। विक्रम को परमिट नहीं मिल पाएंगे।आबादी बढ़ रही है, वाहन नहीं
उत्तराखंड गठन के 24 वर्ष पूरे हो चुके हैं। राजधानी दून की आबादी करीब 12 लाख के पार पहुंच चुकी है। इसके बावजूद लगातार आबादी में इजाफा हो रहा है। लेकिन, इस सबके बीच शहर के कई ऐसे इलाके हैं, जहां लगातार विकास हो रहा है। बावजूद इसके यहां रहने वाले लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को या तो अपने वाहनों पर निर्भर होना पड़ता है या फिर दूसरों पर लिफ्ट मांगने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जाहिर है कि लंबे समय से चली आ रही डिमांड पर अब परिवहन विभाग ने उनकी मांग पूरी करने को निर्णय लिया है। इसके लिए उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति-204 के तहत मंजिली परमिट जारी किए जा रहे हैं। इसको लेकर 16 अक्टूबर को आरटीए की बैठक में फैसला भी ले लिया गया था।पॉल्यूशन फ्री हों वाहनआरटीए के सचिव सुनील शर्मा के मुताबिक इन रूट्स पर मंगलवार से वाहनों को परमिट दिए जाने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। लेकिन, परमिट केवल उन्हें वाहन संचालकों को दिए जाएंगे। जिनके पास पॉल्यूशन फ्री वाहन होंगे। मसलन, वाहन इलेक्ट्रिक हों, सीएनजी या फिर बीएस-6 वाले हों। ऑटो या फिर विक्रम को किसी भी कीमत पर परमिट आवंटित नहीं किए जाएंगे। खास बात ये है कि जिनको पहले से परमिट मिले हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। बशर्ते, उनके पास पॉल्यूशन फ्री वाहनों की व्यवस्था हो।आवेदन के लिए केवल 4 दिनबताया गया है कि इन रूट्स पर परमिट के लिए केवल 4 दिन तक ही आवेदन मांगे जाएंगे। कोशिश है कि जल्द से जल्द इन मार्गों पर वाहनों का संचालन शुरू हो। जिससे लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी।इन वाहनों को मिलेंगे परमिट-सीएनजी वाहन-इलेक्ट्रिक वाहन-बीएस-6 वाहनइन रूटों के लिए मिली मंजूरी
रूट नंबर--1-
-रेलवे स्टेशन से श्रीमहंत इन्दिरेश हॉस्पिटल, कारगी चौक, बंजारावाला चौक, सरस्वती विहार चौक, त्यागी रोड, संत निरंकारी भवन।रूट नंबर 2---रिस्पना पुल-हरिद्वार बाईपास, बंगाली कोठी, मोथोरावाला चौक, न्यू कैनाल रोड, सपेरा बस्ती, ग्रीनवुड हिल्स स्कूल, झारोंद विलेज।रूट नंबर 3--रिस्पना पुल, हरिद्वार रोड, रिंग रोड, नेहरूग्राम, तुनवाला चौक, भारत सिंह चौक, गुलरघाटी रोड, रायपुर मियावाला कैनाल रोड, बलूनी हॉस्पिटल हरिद्वार रोड, रिंग रोड इंटरसेक्शन रिस्पना पुल।रूट नंबर 4--रिस्पना पुल--डिफेंस कॉलोनी कम्युनिटी हाल, बद्रीपुर रोड, केदारपुर ब्रिज, मोथोरावाला चौक, राना पॉलीक्लीनिक।रूट नंबर 5--सप्लाई रोड, नया गांव अनारवाला, केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप, सीएम रेजिडेंस, राजभवन, पुलिस स्टेशन हाथीबड़कला, नेशविला रोड क्वालिटी चौक, दिलाराम चौक, गल्र्स हाईस्कूल हाथीबड़कला, सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम।रूट नंबर 6--हरिद्वार रोड, रिंग रोड इंटरसेक्शन, संपत्ता फुटबाल एकेडमी, दुल्हनी ब्रिज, रायपुर चौक, मालदेवता।रूट नंबर 7--मसूरी डाइवर्जन, राजपुर रोड, ओल्ड राजपुर ब्रिज चौक, बुद्धा चौक किरसाली-कुल्हान, मधु मैमोरियल पब्लिक स्कूल, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डीपीएस देहरादून।रूट नंबर 8--परेड ग्राउंड घंटाघर, बिंदाल तिरहा, ओएनजीसी चौक, कौलागढ़ गेट एफआरआई, सेना पुलिस सीएसडी कैंटीन, सीएम रेजिडेंस, राजभवन, योगा पार्क, बिंदाल तिराहा, घंटाघर से परेड ग्राउंड।रूट नंबर 9--
सर्वे चौक, ब्रुकलेन स्कूल, कॉर्मन रेजिडेंशियल स्कूल, उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, उत्तराखंड पेयजल संस्थान, निर्माण निगम, देवभूमि इंस्टीट्यूट सर्वे चौक।रूट नंबर 10--सर्वे चौक, धर्मपुर चौक, रिस्पना पुल, मियांवाला चौक, प्राइमरी स्कूल मियांवाला, प्राइमरी स्कूल तुनवाला, हाथीखाना चौक, रायपुर चौक, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री।-44 रूट्स पर राजधानी दून में संचालित होता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट।-10 रूट्स पर संचालित होती हैं बड़ी बसें-24 रूट्स पर संचालित होते हैं छोटे वाहन-अब 10 नए रूट्स पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सैकड़ों लोगों को मिलेगा लाभ।-10 नए रूट्स पर केवल चार पहिया वाहनों को परमिट जारी होंगे।10 नए रूट्स पर वाहनों के परमिट आवंटित होने के बाद स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इन इलाकों के लोगों की लंबे समय से डिमांड चली आ रही थी। इन रूट्स पर जो परमिट जारी होंगे, वे पॉल्यूशन फ्री वाहन ही होंगे।सुनील शर्मा, सचिव, आरटीए.
dehradun@inext.co.in