छुट्ी मेंं हाउस टैक्स कैंप का फायदा उठा रही पब्लिक
कैंप में पहुंच रहे लोग, पहले दिन 60 हजार रुपये टैक्स जमा
-आज लगेगा धोरण गांव शिव मंदिर में लगेगा कैंप
देहरादून, 15 जून (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से हर साल अलग-अलग वार्ड में हाउस टैक्स जमा करने के लिए कैंप का आयोजन किया जाता है। शुरूआत में इन कैंप में लोग कम पहुंचते थे। लेकिन, अब पब्लिक का इसमें इंटस्ट बढ़ रहा है। यहां नगर निगम की टीम मौके पर ही पॉपर्टी का असेसमेंट कर ऑनलाइन टैक्स जमा कर देती हैं। गुरूवार को पहले दिन त्यागी रोड स्थित रेस्ट कैंप में कैंप का आयोजन किया गया। जहां सबसे ज्यादा महिलाओं व बुजुर्गों ने पहुंचकर कैंप का लाभ उठाया। इसके साथ ही 16 जून को धोरण गांव वार्ड में शिव मंदिर, 17 जून को आर्यनगर वार्ड में शिव मंदिर, 19 जून को पटेल नगर वार्ड में गुरूद्वारा पटेलनगर, 20 जून को धामावाला और झंडा मौहल्ला वार्ड में कालूमल धर्मशाला राजा रोड, 21 जून को डालनवाला उत्तर में नेहरू रोड विडलांस रेजीडेंसी में कैंप का आयोजन होगा। जिसके बाद 25 जुलाई को द्रोणपुरी वार्ड में सामुदायिक भवन तक का नगर निगम ने खाका तैयार कर लिया है।
ढ़ाई माह में 20 करोड़ रूपये का रिकार्ड
नगर निगम अब तक अप्रैल माह से लेकर 15 जून तक कुल 20 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स जमा कर चुका है। जबकि, बीते साल के रिकार्ड की मानें तो नवम्बर माह तक भी 20 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स जमा नहीं हो पाता था। नगर निगम अधिकारियों की मानें तो इसमें अच्छी बात ये है सबसे ज्यादा टैक्स ऑनलाइन जमा हुए हैं। जिसका पब्लिक घर बैठे लाभ उठा रही है। इसमें सबसे ज्यादा सीनियर सीटीजन है जो वार्ड में लगने वाले कैंप में टैक्स जमा कर सकते हैं।
मनुज गोयल, नगर आयुक्त नगर निगम
dehradun@inext.co.in