सीवर प्लांट के विरोध में चलाया जन जागरण अभियान
- नकरौंदा के पिंडरवैली में बनाए जा रहे एसटीपी को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग
देहरादून, ब्यूरो: समिति के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व ग्राम प्रधान बुद्ध देव सेमवाल ने बताया कि रविवार को पिंडर वैली में बन रहे सीवर प्लांट के विरोध में क्षेत्र की महिलाओं ने क्षेत्र की गली-गली में रैली निकाल कर लोगों को सीवर प्लांट के दुष्परिणामों से आगाह किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के लोगों का अभियान को भारी जनसमर्थन मिला। उन्होंने कहा कि सीवर प्लांट के विरोध में हर घर से लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि डीएम ने भी इस बारे में कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है। इस अवसर पर कीर्ति खंडूड़ी, राजविधायक को लिया आड़े हाथों
समिति की अध्यक्ष हेमा बिष्ट ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला ने कमेटी गठित कर सीवर प्लांट को शिफ्ट करने को लेकर जल्द निर्णय लेने की बात कही थी, लेकिन आज तक कमेटी का गठन नहीं हुआ और न ही प्लांट शिफ्ट करने को अन्यत्र भूमि का चयन ही हुआ। हेमा बिष्ट ने क्षेत्रीय पार्षद अजेयता पंवार की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के रवैये से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है।
जन जागरण अभियान में ये रहे शामिल
बुद्ध देव सेमवाल और हेमा बिष्ट के अलावा किशोर, दीपा बिष्ट, लक्ष्मी पंवार, इंदिरा गुसांई, सपना रैतेला, शकुंतला झिंक्वाण, रोहित पांडे, मनजीत रावत, त्रिलोक कार्की, विनोद राणा, शंभू प्रसाद सेमवाल, हरप्रीत सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।