ट्रैफिक व्यवस्था लाचार, पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
देहरादून(ब्यूरो) लोगों ने कहा कि शहर में ट्रैफिक निर्बाध ट्रैफिक के दावे पूरी तरह फेल साबित हो रहे हैं। एक दर्जन चौराहों पर पिछले करीब एक सप्ताह से बंद पड़ी ट्रैफिक लाइटें इस बात की गवाही दे रही हैं कि कुछ भी कर लो सुधार होने वाला नहीं है। करोड़ों रुपए की लागत से सिटी के तमाम जंक्शनों पर हाइटेक ट्रैफिक लाइटें लगाई गई, लेकिन ट्रैफिक का संचालन हवा हवाई साबित हो रहा है।
12 चौराहों पर सिग्नल कट
बता दें कि शाहर में 44 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल हैं, जिसमें प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, 12 चौराहों पर कई दिनों से सिग्नल बंद चल रहे हैं। स्मार्ट सिटी से लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट तक इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है। सिग्नल प्रॉब्लम से ट्रैफिक प्रॉब्लम खड़ी हो गई है। चौराहों पर लगातार ट्रैफिक रूल्स टूट रहे हैं। वाहन आड़े-तिरछे चल रहे हैं। कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। कई चौराहों पर पुलिस भी मौजूद नहीं है, जिससे चौराहों पर लंबा जाम लग रहा है।
शहर पर एक नजर
48 चौराहों पर लगाई गई है हाइटेक टै्रफिक लाइटें
12 चौराहों पर खराब पड़े हैं ट्रैफिक सिग्नल
13 लाख से अधिक है दून की आबादी
10.50 लाख से अधिक हैं दून आरटीओ दफ्तर में वाहन रजिस्टर्ड
4000 किमी। के करीब है शहर की सड़कों की लंबाई
टैफिक सिग्नल के खराब होने और बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था का ठीकरा पब्लिक ने पुलिस पर फोड़ा है। सर्वे में 50 फीसदी लोगों ने कहा है कि इसके लिए पुलिस पूरी तरह जिम्मेदार है। जबकि 33 परसेंट लोगों ने इसके लिए स्मार्ट सिटी को जिम्मेदार बताया है। 60 परसेंट लोगों ने कहा कि ट्रैफिक लाइटें खराब होने से स्मार्ट सिटी जैसी फीलिंग्स नहीं आती है। 71 परसेंट लोगों ने कहा कि ट्रैफिक लाइटें ट्रैफिक संचालन में मददगार होती है, लेकिन इस पर पुलिस का ध्यान नहीं है। राजधानी दून में ट्रैफिक लाइट लंबे समय से खराब है, इस पर क्या है आपकी राय।
ये ठीक है 13 परसेंट
सही नहीं है 47
ये आम समस्या है 27
इनमें से कुछ नहीं 13
किसी भी सिटी के लिए ट्रैफिक लाइट््स स्मार्ट सिटी की पहचान होती है, क्या दून में आपको ऐसी फीलिंग आती है।
नहीं 60
हां 20
आम शहर लगता है 20
महज औपचारिकता 0
पुलिस 50
दून स्मार्ट सिटी 33
आम पब्लिक 17
कोई नहीं 0 क्या ट्रैफिक लाइटें, ट्रैफिक मैनेजमेंट में मद्दगार होती है।
हां 71
नहीं 14
एक्सीडेंट््स का खतरा कम 14
पुलिस के लिए हेल्पफुल 0
सभी ट्रैफिक सिग्नल ठीक हैं। शहर में विभिन्न विभागों द्वारा निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिस कारण कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल्स की बिजली तारें खोदाई कार्य के दौरान हटाई जा रही है। शीघ्र ही व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
प्रेरणा ध्यानी, पीआरओ, स्मार्ट सिटी
dehradun@inext.co.in