Dehradun News: 30 अक्टूबर को होगा प्रोजेक्ट मुस्कान का आयोजन
देहरादून,(ब्यूरो): नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स इस वर्ष 30 अक्टूबर को प्रोजेक्ट मुस्कान का आयोजन करेगा। संस्था के अध्यख आरिफ खान के अनुसार एनएपीएसआर की ओर से गत 8 वर्षों से निर्धन, आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवारों के लिए दीवाली पर फल, मिठाई, दीपक, तेल, कपड़े, खाद्य सामग्री और दीवाली का शगुन इत्यादि सामग्री बांटी जाती है। जिससे धन के अभाव में कोई भी परिवार दीपावली की खुशियों से वंचित न रहे। बताया, एनएपीएसआर की ओर से इस वर्ष भी 9वें प्रोजेक्ट मुस्कान का सफल आयोजन 30 अक्टूबर को किया रहा है। जिसके जरिए करीब 551 से अधिक निर्धन, आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमन्द परिवारों को भाईचारे के त्यौहार दीपावली के मौके पर सामग्री वितरित की जाएगी। नालापानी चौक से मस्तीजादे फाउंडेशन तक
बताया, इसके अलावा इस साल 101 बच्चों व बड़ो को गर्म टोपियां भी वितरित की जाएंगी। अबकी बार छोटी दीवाली को प्रोजेक्ट मुस्कान की यात्रा सहस्रधारा रोड स्थित नालापानी चौक से शुरू होकर चुना भट्टा, रफैल होम होते हुए नवादा स्थित मस्तीजादे फाउंडेशन पर समाप्त होगी। ये भी बताया कि हर बार की तरफ बड़ी दीपावली पर एनएपीएसआर के अध्यक्ष की ओर से सड़क किनारे रहने वाले परिवारों को प्रोजेक्ट मुस्कान का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए वेडनसडे को रायपुर स्थित बुक बैंक में बैठक का आयोजन किया गया। जिस पर सर्वसम्मति से प्रोजेक्ट मुस्कान मनाने को लेकर मंथन हुआ। इस दौरान एनएपीएसआर के संरक्षक सरदार जीएस जस्सल, जस्मिन्दर कौर, दधीचि संस्था के कृष्ण कुमार अरोरा, इंसानियत मंच के सरदार परमजीत सिंह कक्कड़, कविता खान, विभा नौडियाल आदि मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in