न्यू एजुकेशन सेशन शुरू होते ही पैरेन्ट्स पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है। इस बार बुक्स के साथ-साथ स्टेशनरी के रेट में भारी इजाफा हुआ है। ये बढ़ोत्तरी 30 से 40 परसेंट तक बताई जा रही है। इसके अलावा स्कूल यूनिफॉर्म व अन्य चीजों के भी रेट बढ़े हैैं। ऐसे में नई क्लास में बच्चे को भेजना पैरेंट्स की जेब पर भारी पड़ रहा है।

देहरादून (ब्यूरो) एक पैरेंट के अनुसार बंजारावाला स्थित एक स्कूल की थर्ड क्लास की बुक 10 हजार रुपये तक की मिल रही हैं। पैरेंट््स के अनुसार फिलहाल 5500 रुपये की किताबें ली हैं। 4500 रुपये की किताब बाद में लेेंगे। पैरेन्ट्स का आरोप हैं कि उन्हें स्कूलों की ओर से जबरन दो यूनिफॉर्म थोपी जा रही हैं। पैरेंट्स के अनुसार बच्चों को हाफ स्लीव की शर्ट देने के बाद ये भी हिदायत दे रहे है कि जुलाई में जब डेंगू का सीजन आएगा तो आप फुल स्लीव की शर्ट खरीदना। अभी दो हाफ स्लीव की शर्ट ले जाओ। जब पैरेन्ट्स ने फुल स्लीव शर्ट मांगी तो जबरन उन्हें हाफ स्लीव की शर्ट थमा दी।

12 वीं की 4 किताब 5300 की
आईएसबीटी स्थित राजा राम मोहन राय स्कूल की 12 वीं के स्टूडेंट ने जब किताबें खरीदीं, तो चार बुक्स की कीमत 5300 रुपये की पड़ी। जबकि, अन्य किताब 5-6 किताबें और खरीदी ही नहीं। स्कूल प्रबंधक की ओर से जब अन्य स्टेशनरी खरीदने के लिए कहा गया तो इस पर पैरेंट्स ने सप्लायर से कॉपी खरीदी। जिससे सामान्य रेट पर उपलब्ध हो सके।

अन्य पब्लिशर के रेट में फर्क
पैरेंट्स के अनुसार एनसीईआरटी की जो बुक 59 रुपये की मिलती है। अन्य पब्लिशर की यही बुक 590 रुपये की मिली। यहीं नहीं अन्य बुक के दाम में भी कई गुना अंतर मिल रहा है।

नहीं दे रहे बिल
बुक्स व यूनिफॉर्म खरीदने पर कोई बिल नहीं मिल रहा है। अगर कोई बिल मांग रहे है तो कच्चा बिल पकड़ा देते हैं। जबकि, पक्का बिल मांगों को जीएसटी के नाम पर 10 परसेंट एक्स्ट्रा चार्ज भी लगा रहे हंै। वहीं स्कूल से उपलब्ध यूनिफॉर्म का कोई भी बिल उन्हें उपलब्ध नहीं हो रहा है।


इस तरह बढ़े रेट
सामान - पहले - अब
हाफ स्लीव शर्ट - 340- 600
हाफ स्लीव पैैंट - 430 - 520
हाउस ड्रेस- 850- 1200
शॉक्स - 60 - 70
टाई - 120 - 180
प्रोस्पेक्टस - 500 - 750
डायरी - 100 - 150
वाटर बॉटल स्टील - 120 - 200
लंच बॉक्स - 230 - 250

क्लासवाइज बुक सेट के रेट
क्लास- पिछले साल- इस साल
एलकेजी - 2900 - 3484
फस्र्ट - 4200 - 4960
सेकेंड - 4350 - 5450
थर्ड - 4200 - 5590
फोर्थ - 4320 - 5680

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive