प्रदेश में पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को अगले 50 वर्ष की बिजली डिमांड के अनुरूप डेवलप किया जाएगा. इसके लिए नए सब स्टेशनों के निर्माण के साथ ही ट्रांसमिशन लाइनों को अपग्रेड किया जाएगा.

देहरादून,(ब्यूरो): प्रदेश में पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को अगले 50 वर्ष की बिजली डिमांड के अनुरूप डेवलप किया जाएगा। इसके लिए नए सब स्टेशनों के निर्माण के साथ ही ट्रांसमिशन लाइनों को अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही पुराने सब स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण करके उनका क्षमता को बढ़ाया जाएगा। यह निर्णय पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन आफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा बोर्ड बैठक में कई अन्य प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई।

499 करोड़ का बजट स्वीकृत
ट्यूजडे को पिटकुल की 91वीं बोर्ड बैठक आइएसबीटी के पास स्थित पिटकुल मुख्यालय में हुई। जिसमें सबसे पहले पिटकुल के वर्ष 2024-25 के राजस्व लेखा के तहत चालू वित्त वर्ष के लिए 499 करोड़ का राजस्व बजट पास किया गया। पिटकुल ने वर्ष 2023-24 में 141.67 करोड़ रुपये का लाभ (कर से पूर्व) अर्जित किया है।

44.18 करोड़ का हुआ लाभ
वर्ष 2022-23 में 26.99 करोड़ (कर से पूर्व) की तुलना में इस वर्ष लाभ की वास्तविक धनराशि 44.18 करोड़ रुपये और केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग की ओर से 220 केवी श्रीनगर-ब्रह्मवारी लाइन का टैरिफ धनराशि 97.49 करोड़ के रूप में अतिरिक्त लाभ प्राप्त हुआ।

नए सब स्टेशन बनेंगे
पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने बताया कि बोर्ड बैठक में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराए जाने के लिए नए विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, पूर्व स्थापित विद्युत सब स्टेशन, विद्युत लाइनों के सुदृढ़ीकरण और क्षमता वृद्धि के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया। राज्य में आयोजित इन्वेस्टर समिट में निवेशकों की ओर से प्रदेश में नए उद्योगों को स्थापित करने के लिए पारेषण तंत्र को मजबूत व सुदृढ़ करने के लिए पिटकुल की ओर से नए विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना, पूर्व स्थापित उपकेंद्रों व लाइनों की क्षमता वृद्धि का भी प्रस्ताव पास किया गया।

प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
बैठक में बोर्ड सदस्यों ने निर्देश दिए कि अत्यधिक गर्मी के कारण विद्युत की खपत में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए अगले 50 वर्षों में प्रदेश में विद्युत मांग के अनुरूप पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की क्षमता वृद्धि के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए। इसके अलावा कार्मिक हित में भी निर्णय लिए गए। वेतन समिति की संस्तुतियों को स्वीकार कर ऐसे सरकारी सेवक, जिनकी सेवाकाल में मृत्यु हो जाती है। उनके परिवार को मृत्यु की तारीख से सात वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष की अवधि तक बढ़ी दरों पर पारिवारिक पेंशन अनुमन्य की जाएगी।

ये रहे मौजूद
बोर्ड बैठक में मुख्य सचिव एवं पिटकुल की अध्यक्ष राधा रतूड़ी, सचिव ऊर्जा डा। आर मीनाक्षी सुंदरम, स्वतंत्र निदेशक एन रविशंकर, पराग गुप्ता, एके बड़थ्वाल व पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी, निदेशक ऑपरेशन जीएस बुदियाल मौजूद रहे।

बोर्ड बैठक में पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को अगले 50 साल के लिए तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। नए सब स्टेशनों के साथ पुरानों को अपग्रेड कर हाईटेक बनाया जाएगा।
पीसी ध्यानी, एमडी, पिटकुल

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive