पावर प्रोडेक्शन: जुलाई में खूब दौड़ा करंट
- यूजेवीएनएल ने जुलाई में की करीब 25 एमयू ज्यादाबिजली उत्पादित
- 345.248 एमयू लक्ष्य के मुकाबले 369.593 एमयू बिजली उत्पादित
देहरादून, ब्यूरो: उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) के जल विद्युत गृहों ने जुलाई में लक्ष्य से लगभग 25 मिलियन यूनिट (एमयू) अधिक बिजली उत्पादन कर उपलब्धि हासिल की है। जुलाई माह के लक्ष्य के सापेक्ष करीब 14 परसेंट अधिक बिजली उत्पादन का श्रेय प्रबंधन ने कार्मिकों की कार्यकुशलता को दिया है। पावर प्रोडक्शन बढऩे से राज्य में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से बड़ी राहत मिली है।
व्यासी में सर्वाधिक 17 एमयू बिजली उत्पादन
यूजेवीएन लिमिटेड के एमडी संदीप सिंघल ने परियोजनावार जानकारी देते हुए बताया कि यमुना घाटी में टौंस नदी पर स्थित 240 मेगावाट क्षमता की छिबरो परियोजना ने जुलाई माह के मासिक लक्ष्य 110 मिलियन यूनिट के सापेक्ष 118.471 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया है। 120 मेगावाट की खोदरी परियोजना ने 52 एमयू के सापेक्ष 55.282 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया है। 30 मेगावाट की कुल्हाल परियोजना ने 18 एमयू के सापेक्ष 19.001 एमयू विद्युत उत्पादन किया है। देहरादून जिले में यमुना नदी पर स्थित 120 मेगावाट की व्यासी परियोजना ने माह जुलाई में 48 एमयू लक्ष्य के सापेक्ष 65.871 एमयू विद्युत उत्पादन किया है।
मनेरी भाली फेज-2 ने की 194 एमयू बिजली उत्पादित
उत्तरकाशी में भागीरथी नदी पर स्थित 304 मेगावाट क्षमता की मनेरी भाली द्वितीय परियोजना के धरासु विद्युतगृह द्वारा 190 एमयू के सापेक्ष 194.094 एमयू विद्युत उत्पादन किया गया है। ऊधम सिंह नगर के शारदा नहर पर स्थित 41.4 मेगावाट क्षमता के खटीमा विद्युतगृह ने 26 एमयू के सापेक्ष 27.081 एमयू, हरिद्वार में अपर गंगा कैनाल पर स्थित 9.3 मेगावाट की मोहम्मदपुर जल विद्युत परियोजना ने 5 एमयू के सापेक्ष 5.202 एमयू,
जुलाई में बिजली उत्पादन
परियोजना लक्ष्य उत्पादन
खोदरी 55.00 55.282
कुल्हान 18.00 19.00
व्यासी 48.00 65.876
मनेरी-2 190.00 194.094
खटीमा 26.00 27.081
मोहम्मदपुर 5.00 5.202
गलोगी 0.5 0:527
उरगम 0.548 0.627
कालीगंगा-2 2.150 2.157
(उत्पादन मिलियन यूनिट में)