दून शहर में अगले 15 दिन लाखों कंज्यूमर्स को बिजली कटौती का संकट झेलना पड़ेगा। शहर में जगह-जगह चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से कई इलाकों की बिजली गुल रहेगी। धर्मपुर से लेकर आराघर ईसी रोड नेहरू कॉलोनी सहस्रधारा रोड रायपुर रोड और राजपुर रोड से लगी कॉलोनियों में बिजली गुल रहेगी। इन क्षेत्रों में रोड चौड़ीकरण और नाली निर्माण कार्य चल रहा है। दीवाली से पहले कार्य पूरा करने के लिए कई क्षेत्रों में दिनभर लाइट बंद रहने के आसार हैं।

देहरादून (ब्यूरो) आराघर बिजली घर के सभी फीडरों पर 12 से 17 तक अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन रहेगा। इस वजह से बिजली आपूर्ति पर असर पड़ेगा। शटडाउन के चलते आराघर समेत लक्ष्मी रोड, बलवीर रोड, मोहनी रोड, आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। दूरदर्शन बिजली घर में भी आज से लेकर 17 तारीख तक कार्य के चलते शटडाउन रहेगा। इससे भी हरिद्वार बाईपास समेत रिस्पना पुल, दीपनगर, नेहरू कॉलोनी, प्रगति विहार, एमडीडीए कॉलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। इसके अलावा 18 से लेकर 21 तारीख तक पटेल रोड, ईसी रोड परेड ग्राउंड बिजली घर से जुड़े इलाकों में बिजली बाधित रहेगी। इसके अलावा नेशविला रोड, कालीदास रोड, एस्लेहॉल, घंटाघर, ईसी रोड, नैनी बेकरी, सर्वे चौक, रेसकोर्स, धमावाला, लकख्ीबाग, तसहील चौक, दून हॉस्पिटल रोड, कर्जन रोड, तहसील रोड, कलेक्ट्रेट आदि इलाकों में भी शटडाउन के चलते बिजली बाधित रहेगी।

सहस्रधारा में लाइन शिफ्टिंग
रोड चौड़ीकरण के चले सहस्रधारा रोड में बिजली लाइन शिफ्टिंग कार्य किया जा रहा है। इससे सहस्रधारा रोड बिजली घर से जुड़े पूरे इलाके में सुबह से शाम तक बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा सहस्रधारा, एमडीडीए, डालनवाला आदि फीडरों के दर्जनों इालाके निर्माण कार्य से प्रभावित होंगे।

शहर में विभिन्न जगहों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। कई जगहों पर बिजली लाइनें शिफ्ट होनी है। कई जगहों पर मेंटेनेंस कार्य के साथ ही ट्रांसफार्मर बदले जाने हैं। इस वजह से बिजली बाधित रहेगी। कंज्यूमर्स को कम से कम परेशानी हो इसके प्रयास किए जाएंगे।
राहुल जैन, एसई (नगर), ऊर्जा निगम, देहरादून

Posted By: Inextlive