फुटपाथ से कब्जे गायब
देहरादून ब्यूरो। डीएम सोनिका के आदेश के बाद शहर को 5 जोन में डिवाइड कर फुटपाथों से अस्थाई कब्जे हटाए गए। एन्फोर्समेंट के लिए कई विभागों की 5 ज्वॉइंट टीमें गठित की गई हैैं। जोन एक में 17 जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, इसी तरह जोन दो में 22 जगहों पर, जोन तीन में 8 जगहों पर, जोन चार में 20 जगहों पर और जोन पांच में 8 जगहों पर अतिक्रमण हटाया गया। इस तरह अतिक्रमण हटाने के अभियान की पहले चरण में मंडे को कुल 75 जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
5 जोन में बांटा शहर, फिर एक्शन
जोन 1
- मोहब्बेवाला से राजपुर रोड
जोन 2
- धूलकोट से कुआंवाला
जोन 3
- ब्रह्मकमल चौक से आईटी पार्क
जोन 4
- ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट और आईएसबीटी चौक से रिस्पना पुल
जोन 5
- छह नंबर पुलिया से एयरपोर्ट, महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता और राजपुर से कुठाल गेट
17 जगहों पर जोन एक में अतिक्रमण हटाये गये।
22 जगहों पर जोन दो में अतिक्रमण हटाये गये।
8 जगहों पर जोन तीन में हुई कार्रवाई
20 जगहों पर जोन 4 में कार्रवाई
8 जगहों पर जोन 5 में अतिक्रमण हटाये।
तो जी-20 की तैयारी है ये
वर्षों से फुटपाथ पर कब्जा जमाये लोगों को एक ही झटके में हटाये जाने की इस कार्रवाई की पीछे दून में होने वाली जी-20 देशों की मीटिंग को माना जा रहा है। इस मीटिंग को शहर को सुन्दर और भव्य रूप देने की पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सीएम ने पिछले महीने इस मीटिंग के दौरान शहर को सजाने-संवारने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये थे। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई का मुख्य मकसद ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना बताया गया है।
जिला प्रशासन
पुलिस
नगर निगम
आरटीओ
पीडब्लयूडी
एनएच डिविजन
एमडीडीए
डीएससीएल
यूपीसीएल
--------
दून में अतिक्रमण के कारण टै्रफिक बाधित होने की समस्या पैदा हो रही है। इसे दूर करने के लिए नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के अधिकारियों की 5 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों ने पहले से चिन्हित जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मुख्य सड़कों, जंक्शन और फुटपाथों पर खास तौर पर फोकस किया जा रहा है। पहले चरण का कार्रवाई पूरी कर दी गई है। आगे भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा।
सोनिका, डीएम
देहरादून