'कैप्टन' तीरथ ने बांटी जिम्मेदारी
-शपथ लेने के पांचवें दिन टीम तीरथ के मंत्रियों को हुआ विभागों को आवंटन
देहरादून, आखिरकार मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण के पांचवें दिन सीएम तीरथ सिंह रावत ने सभी 11 मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया। पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार में शामिल रहे सभी सातों मंत्रियों के पास वही विभाग दिए गए हैं, जो उनके पास पहले मौजूद थे। जबकि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य को एक-एक अतिरिक्त विभाग दिए गए हैं। वहीं, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ। धनसिंह रावत को आपदा प्रबंधन का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। लेकिन उनसे दुग्ध विकास वापस लिया गया है। इधर, सीएम से सीएम ने कई महत्वपूर्ण विभागों के साथ करीब बीस विभाग अपने पास रखे हैं। नए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को संसदीय कार्य का जिम्मा सौंपा गया है।-ट्यूजडे को राज्यपाल ने सीएम की सलाह पर मंत्री परिषद के सदस्यों को विभागों का आवंटन करने संबंधी आदेश जारी किया।
-सीएम तीरथ ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की तुलना में अपने रखे हैं कम विभाग। -हालांकि वित्त, होम, पीडब्ल्यूडी, मेडिकल, ऊर्जा व आबकारी विभाग रखे हैं अपने पास -मंत्री परिषद में नंबर दो सतपाल महाराज को दिए गए हैं पुराने विभाग-नए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को विधायी एवं संसदीय कार्य का अहम जिम्मा
-कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के विभागों में नहीं किया कोई बदलाव -नए मंत्री बिशन सिंह चुफाल को पेयजल का महत्वपूर्ण सौंपा -कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के पास भी पुराने विभाग, निर्वाचन का नया जिम्मा -कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय और सुबोध उनियाल के विभाग रखे गए यथावत -नए मंत्री गणेश जोशी को सैनिक कल्याण के साथ इंडस्ट्री जैसे विभाग सौंपे गए। -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ। धन सिंह रावत को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास का नया जिम्मा, डेयरी वापस -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य के पुराने विभागों के साथ डेयरी का अतिरिक्त प्रभार -नए बनाए गए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वामी यतीश्वरानंद को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग का दायित्व। मंत्री परिषद के बीच कार्य बंटवारा सीएम तीरथ सिंह रावत -गोपन, कार्मिक, सतर्कता, सुराज व भ्रष्टाचार उन्मूलन, गृह, कारागार, अर्द्ध सैनिक कल्याण, वित्त, वाणिज्य कर, स्टांप एवं निबंधन, राज्य संपत्ति, राजस्व, न्याय, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, नागरिक उड्डयन, सूचना, लोक निर्माण, आबकारी, नियोजन, सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, ग्राम्य विकास, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, औद्योगिक विकास (खनन) कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज -सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, जलागम प्रबंधन, पर्यटन, भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजनाएं, संस्कृति एवं धर्मस्व बंशीधर भगत-विधायी एवं संसदीय कार्य, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शहरी विकास, आवास, सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी
डॉ। हरक सिंह रावत: -वन, पर्यावरण सरंक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा बिशन सिंह चुफाल -पेयजल, वर्षा जल संरक्षण, ग्रामीण निर्माण एवं जनगणना यशपाल आर्य -परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण एवं निर्वाचन अरविंद पांडेय -विद्यालयी शिक्षा बेसिक एवं माध्यमिक, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज एवं संस्कृत शिक्षा सुबोध उनियाल -कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन, उद्यान एवं कृषि प्रसंस्करण, उद्यान एवं फलोद्योग, रेशम विकास एवं जैव प्रौद्योगिकी गणेश जोशी -सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग एवं खादी व ग्रामोद्योग :::राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार):: डॉ। धन सिंह रावत: -सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास तथा उच्च शिक्षा रेखा आर्य -महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन स्वामी यतीश्वरानंद -भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग सीएम ने दी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को शुभकामनाएं सीएम तीरथ सिंह रावत ने नवगठित मंत्री परिषद के सदस्यों को विभाग आवंटित करने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से हम उत्तराखंड को विकास के नए पथ पर अग्रसर करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।