वसंत विहार दून सिटी का एक पॉश एरिया है। खूबसूरत कोठियों वाला यह इलाका कई फेज में बंटा है और घरों तक पहुंचने के लिए चौड़ी शानदार सड़कें भी हैं। सड़कों के किनारे छोटे-बड़े पेड़ भी अच्छी संख्या हैं। और बीच-बीच में पार्क भी बने हुए हैं। हर फेज में एक या दो पार्क तो हैं ही। लेकिन सब कुछ अच्छा-अच्छा होने के बावजूद पार्कों की हालत खराब है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस क्षेत्र में चार पार्कों का रियलिटी चेक किया। इनमें से केवल एक ही पार्क ऐसा मिला जिसे देखकर पार्क जैसा महसूस होता है। बाकी तीन पार्क बहुत खराब हालत में मिले।


देहरादून (ब्यूरो)। वसंत विहार के अलग-अलग फेज के तीन पार्कों को देखकर नहीं लगता कि ये पार्क हैं। ऐसा महसूस होता है कि किसी ने प्लाट खरीदकर छोड़ दिया है। हालांकि चारों तरफ की बाउंड्री वाल और बीच-बीच में लगे बैंच से पता चलता है कि ये पार्क हैं। पार्क में मौजूद पेड़ और फुटपाथ बताते हैं कि ये पार्क कभी खूबसूरत भी जरूर रहे होंगे। फेज एक के पार्क के बीच वाले पार्क में सूखी घास नजर आती है और पूरे पार्क में जंगली झाड़ियां उगी हुई हैं। पक्के फुटपाथ सूखी पत्तियों से अटे पड़े हैं। देखकर लनगाता है। पिछले कई महीनों से पार्क में कोई गया तक नहीं है।

लापरवाही की हद
बताया जाता है कि ये सभी पार्क नगर निगम के अंडर में हैं। बीच-बीच में सफाई कर दी जाती है, लेकिन फिलहाल कई महीने से सफाई नहीं की गई है। पार्कों की इस हालत को देखकर लोग इनमें नहीं जाते। हालांकि एक पार्क इस एरिया में ऐसा दिखा जो ठीक-ठाक स्थिति में है। पार्क में झाड़ियां नहीं हैं। यहां शाम-सुबह लोग टहलने भी आते हैं। लेकिन, बच्चों के खेलने के लिए किसी भी पार्क में कोई व्यवस्था नहीं दिखी।

Posted By: Inextlive