पुलिस दिवाली की थकान उतार रही है और चोरों की गैंग दीवाली मना रहे हैं। घर से लेकर दुकानों और मंदिरों तक चोरियों का सिलसिला जारी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट बताती हैं कि दीपावली के तुरंत बाद चोरियों का सिलसिला बढ़ गया है। हालांकि कुछ मामलों में पुलिस 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदातों को खुलासा करने का दावा भी कर रही है। 24 घंटे के भीतर दून में घर और दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के साथ ही मंदिर में भी चोरी करने का मामला दर्ज करवाया गया है।

देहरादून ब्यूरो। थाना ऋषिकेश पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार विस्थापित कॉलोनी के एक घर में चोरों ने सेेंध लगा दी। घर बंद पड़ा था। विस्थापित कॉलोनी में चौकीदारी का काम करने वाले मनोज कुमार ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मनोज कुमार के अनुसार जिस घर में वे चौकीदार हैं, उस घर के लोग दिल्ली रहते हैं, कभी-कभी आते हैं। 24 अक्टूबर को मनोज दिवाली मनाने अपने घर गये थे। शाम को लौटे तो चोरों ने ताला तोड़कर उनके कमरे और मकान मालिक की आलमारी से कागजात व नकदी चुरा ली थी। चोर मनोज कुमार के कमरे से आधार कार्ड, एमटीएम कार्ड और 1000 रुपये ले गये थे, जबकि मकान मालिक के कमरे से 20000 रुपये कैश ले गये।

दुकान व मंदिर में भी चोरी
विकासनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर नकदी चुरा ली। इस बारे में पूरविया लाइन निवासी विकास ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चोर दुकान के गल्ले से 550 रुपये उड़ा ले गया। डोईवाला थाना क्षेत्र के लक्षेश्वर शिव मंदिर में घुसकर चोर 4 हजार रुपये से ज्यादा की रकम ले गया। इस बारे में मंदिर की अध्यक्ष मधु पोरेल ने मुकदमा दर्ज करवाया। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी से चोर घर के बाहर खड़ी स्कूटी चुराकर ले गये।

दो मामलों का खुलासा
इस बीच पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार ऋषिकेश विस्थापित कॉलोनी में ताला तोड़कर कागजात और 21 हजार रुपये कैश चोरी के मामले में बीरपुर खुर्द निवासी सूरज को गिरफ्तार किया गया है। उससे चोरी किये गये आधार कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद हुए है। चोरी की गई 21 हजार रुपये के रकम में से उसके पास सिर्फ 3500 रुपये ही मिले हैं। पुलिस का दावा है कि पकड़े जाने से पहले ही वह बाकी रकम खाने-पीने में खर्च कर चुका था। उधर लक्षेश्वर मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने लच्छीवाला निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार करने की बात कही है। दावा किया गया है कि उसके पास से मंदिर से चोरी की गई पूरी रकम 4159 रुपये बरामद कर लिये गये हैं।

Posted By: Inextlive