अल्मोड़ा जिले में ओवरलोड के कारण बस हादसा और दून में ओवरस्पीड इनोवा कार हादसे को देखते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने बैरियर चेकिंग व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं.


देहरादून, ब्यूरो: अल्मोड़ा जिले में ओवरलोड के कारण बस हादसा और दून में ओवरस्पीड इनोवा कार हादसे को देखते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने बैरियर चेकिंग व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। इस बारे में सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को पत्र भेजा है। कहा है कि रोड एक्सीडेंट का मुख्य कारण शराब पीकर नशे में वाहन चलाना, वाहन चालकों की ओर से अन्य वाहनों से प्रतिस्पर्धा करना, वाहन चालकों की ओर से मोबाइल का इस्तेमाल करना है। कहा है कि डीजीपी ने कहा कि दुर्घटनाओं पर पुलिस की सक्रियता से नियंत्रण पाया जा सकता है।दिए गए हैं सख्त निर्देश-पुलिस की ओर से समय-समय पर बैरियर चेङ्क्षकग हो।-सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की कार्रवाई की जाए।-देर रात तक चलने वाले बार व पब के लाइसेंस चेक हों।-सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व पिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।


-पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।-पुलिस कंट्रोल रूम पर सीसीटीवी कैमरे से नियमित मानिटङ्क्षरग की जाए।-सड़क पर पर्याप्त साइन बोर्ड एव उचित निगरानी की जाए।-सड़क हादसे रोकने के लिए जांच में लाएं तेजीओवरस्पीड पर सख्ताई से कार्रवाई हो

डीजीपी ने कहा कि नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच के लिए चेक पोस्ट व बैरियरों पर और यातायात पुलिस को पर्याप्त एल्कोमीटर उपलब्ध कराए जाएं। चालक नशे में पाया जाता है तो वाहन तत्काल सीज किया जाए। स्पीडोमीटर व रडार गन की मदद से ओवरस्पीड वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।होटल, पब व रेस्टोरेंट प्रबंधकों की भी तय करें जिम्मेदारीडीजीपी ने बार लाइसेंसधारक, होटल, पब व रेस्टोरेंट प्रबंधक की जिम्मेदारी तय करने के भी निर्देश दिए हैं। कहा है कि नशे वाले व्यक्ति को प्रस्थान करने पर वाहन चलाने से रोकते हुए उसके स्वजन को सूचित कर उनके सुपुर्द किया जाएगा।एक्सीडेंट से पहले ओवर स्पीड से दौड़ रही थी कार

ओएनजीसी चौक पर बेलगाम इनोवा कार की दुर्घटना में छह युवाओं की मौत के तीन दिन बाद पुलिस ने दावा किया है कि दुर्घटना से पहले बल्लूपुर चौक के आगे कार की गति तेज हुई थी। कई स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद पुलिस ने यह दावा किया है। बताया कि दुर्घटना से पूर्व राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीवाला से बल्लूपुर तक इनोवा कार और किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक की ओर कंटेनर साधारण गति से जाता हुआ दिखा है। हालांकि, पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर रही कि सहारनपुर चौक व कांवली रोड की फुटेज दुर्घटना से कुछ देर पहले की है या फिर उस समय की जब इनोवा सवार युवा अपने कांवली रोड और जीएमएस रोड निवासी दो दोस्तों को पार्टी में ले जाने के लिए दुर्घटना से तीन घंटे पहले आए थे।आशारोड़ी से ट्रांसपोर्टनगर तक फ्लाइओवर की रिफारिश
दून-दिल्ली एलिवेटेड रोड के कारण दून की ओर आने वाले वाहनों की सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन विभाग व सड़क सुरक्षा समिति की टीम ने आशारोड़ी-मोहब्बेवाला से ट्रांसपोर्टनगर तक फ्लाईओवर बनाने की सिफारिश की है। अभी एलिवेटेड रोड शुरू भी नहीं हुआ है। लेकिन, दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। बुधवार रात भी यहां 5 वाहन आपस में टकराने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जबकि, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। एक्सप्रेसवे के मुकाबले मोहब्बेवाला से ट्रांसपोर्ट नगर तक रोड काफी संकरी है। जिससे सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहन तेज स्पीड से गुजरते हैं। जिससे यहां आए दिन एक्सीडेंंट होते रहते हैं। आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी के निर्देशन में आशारोड़ी में हुए हादसे में घटनास्थल का तकनीकी मुआयना करने गुरुवार दोपहर टीम पहुंची। टीम ने पाया कि दिल्ली की ओर से आने-जाने वाला मार्ग काफी चौड़ा हो गया है, लेकिन आशारोड़ी-मोहब्बेवाला चेकपोस्ट आते ही मार्ग संकरा हो जा रहा। यहां तीव्र ढलान भी है। ऐसे में दिल्ली और सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों की गति तेज रहेगी और दुर्घटना का खतरा बना रहेगा।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive