संडे को 34वें सड़क सुरक्षा माह-2024 के तहत स्लो रेस का आयोजन किया गया। ये स्लो रेस एसएसपी व एसपी ट्रैफिक दून के निर्देशन में कनक चौक से शुरू हुई जो रोजगार तिराहा तक करीब 50 मीटर की दूरी तक चली।

सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने आयोजित की स्लो रेस

देहरादून, 29 जनवरी (ब्यूरो):

34वें सड़क सुरक्षा माह के तहत रोड सेफ्टी को लेकर पुलिस के अवेयरनेस को लेकर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में संडे को एसएसपी दून व एसपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहनों की (कछुवा चालक्र) स्लो रेस का आयोजन किया गया। इसके जरिए मैसेज देने की कोशिश की गई कि हमेशा वाहन को तेज गति से चलाने से ही नहीं, बल्कि स्लो चलाकर भी रेस जीती जा सकती है।

50 मीटर दूरी तक चली स्लो रेस
इस रेस में ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर शामिल किया गया था, जिनका पूर्व में ओवर स्पीडिंग में चालान हुआ है। इसमें 26 प्रतिभागियों ने इस रेस में प्रतिभाग किया।

कछुए व खरगोश की रेस का उदाहरण
पुलिस के मुताबिक इस स्लो रेस का उद्देश्य लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करना है। ताकि लोग ओवरस्पीडिंग न करें, बल्कि धीमी गति से वाहन चलाकर खुद भी सेफ रहें और दूसरों को भी सेफ्टी हो। पुलिस की ओर से ये बताने की कोशिश की गई कि सभी ने जिस प्रकार बचपन में कछुए व खरगोश की कहानी पढ़ी व सुनी होगी। जिसमें कछुआ धीमी गति से चलकर भी खरगोश को हरा देता है। उसी प्रकार लोग अपने वाहन को सड़क पर निर्धारित गति सीमा के तहत चलाएंगे, तो हमें कोई नहीं हरा सकता है। यानी हम सड़क दुर्घटनाओं में अपने आप को सेफ रख सकते है और दूसरे को भी इस खतरे से बचा सकते हैं। इस दौरान स्लो रेस अवेयरनेस प्रोग्राम में सीओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर्स, सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस कर्मी शामिल रहे।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive