दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ चार अरेस्ट
- हरियाणा के चार आरोपी किये गिरफ्तार
देहरादून, पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के एक कछुए के साथ हरियाणा के चार लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी कार को भी सीज कर दिया है। हरियाणा से लेकर आए थेडोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि लालतप्पड़ के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की कार को रोका। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें दुर्लभ प्रजाति का कछुआ मिला। पुलिस कार में बैठे चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम हरियाणा के फरीदाबाद निवासी रोहित व प्रहलाद कुमार और गुरुग्राम निवासी धरमवीर व गो¨वद बताया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कछुआ हमारे यहां शुभ माना जाता है। कछुए की पूजा करने से अपार धन दौलत की प्राप्ति भी होती है। इसलिए हरिद्वार स्नान करने के बाद उन्हें लालतप्पड के जंगल में पूजा करनी थी। वह कछुआ हरियाणा से साथ लेकर आए थे।