दून पुलिस द्वारा नशा बेचने और नशे की तस्करी करने के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान लगातार शराब और अन्य नशीले पदार्थों के तस्करों को दबोचा जा रहा है। सैटरडे को भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस का अभियान जारी रहा।

देहरादून ब्यूरो। थाना ऋषिकेश पुलिस ने सैटरडे को अलग-अलग जगहों से नशा तस्करी के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया। उनसे 148 पव्वे अंग्रेजी शराब, 21 पव्वे देशी शराब और 20 लीटर क'ची शराब बरामद की गई। परशुराम चौक के पास से एक महिला सुमन पत्नी सोनू बनखंडी ऋषिकेश को 21 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। रुषा फार्म से गुरमत सिंह निवासी गुमानीवाला 10 लीटर क'ची शराब के साथ पकड़ा गया। रुषा फार्म से ही एक महिला आशा को 10 लीटर क'ची शराब के साथ, आईडीपीएल के पास से दीपक निवासी हरिद्वार रोड को 48 पव्वे अंग्रेजी के साथ और आईडीपीएल से ही रीनू कुमार उर्फ रिंकू को 100 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया।

सहसपुर में भी एक गिरफ्तार
थाना सहसपुर पुलिस ने एक तस्कर डिस्कवर मोटरसाइकिल में 52 पव्वे देशी शराब ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओंकार सिंह, निवासी ग्राम नगरा थाना व जिला मैनपुरी यूपी के रूप में हुई। इसके अलावा इस्तियाक पुत्र स्व। फूल हसन निवासी लक्ष्मीपुर चानचक को 8.80 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। उसकी मोटर साइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली।

शराब नष्ट की
थाना राजपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पकड़ी गई शराब बरामद नष्ट की। नष्ट की गई शराब में रॉयल स्टैग 8 पेटी, ब्लेंडर प्राइड 2 पेटी, 8 पीएम 20 पेटी, इंपीरियल ब्लू & पेटी, सोलेटियर 7 पेटी, यूके स्पेशल 2 पेटी और 7 देसी शराब 24 पेटी शामिल हैं।

Posted By: Inextlive