फेस्टिव सीजन में बाजारों में भीड़भाड़ व कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन व पुलिस अलर्ट हो गई है. बुधवार को बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 लोगों के चालान किए गए. चालानी कार्रवाई में 12500 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया.


देहरादून (ब्यूरो)। बुधवार को एसडीएम सदर व प्रभारी इंस्पेक्टर कोतवाली की मौजूदगी में पुलिस ने प्रमुख बाजारों के अलवा घंटाघर, डिस्पेंसरी रोड क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान इन क्षेत्रों में मास्क यूज न करने वालों व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा पुलिस ने फुटपाथ पर ठेली रेहड़ी लगाने के कारण ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की।

10 लीटर शराब के साथ एक अरेस्ट
सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिया शिंघनीवला सहसपुर के पास एक आरोपी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी धरमपाल पुत्र स्व। कालूराम निवासी ईस्ट होप टाउन शींघनीवाला सहसपुर का रहने वाला है। पटेलनगर पुलिस ने ट्यूजडे देर रात भूपेन्द्र रौतेला पुत्र श्याम सिंह रौतेला निवासी गंगोलीहाट पिथौरागढ को निरंजनपुर से अरेस्ट किया। जिसके कब्जे से 570 ग्राम चरस भी बरामद की। इसके अलावा सहसपुर में भी पुलिस ने एक स्कूटी यूके 074 9229 में सवार दो लोगों से 460 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी अब्दुल रहमान पुत्र खुशनूद उर्फ फजर व शहबान पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर निवासी हैं।

Posted By: Inextlive