सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। पिछले 2 दिनों में पुलिस ने सिटी से लेकर रूरल एरियाज तक शराब के ठेकों के बाहर व सावर्जनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ न केवल सख्ती बरती। बल्कि 453 आरोपियों को थानों तक लाई। जिनके पुलिस एक्ट में चालान किए और उनसे 130250 रुपए का जुर्माना भी वसूला।

देहरादून (ब्यूरो) दरअसल, पिछले कई दिनों से पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कई इलाकों में शराब की दुकानों या फिर सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों में लोग शराब पी रहे हैं। इसके लिए अचानक पुलिस ने पिछले दो दिनों से चेकिंग अभियान चलाया। कई इलाकों में सादी वर्दी में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया।

रूरल एरिया में भी अभियान
पुलिस ने इस अभियान को सिटी से लेकर रूरल एरियाज तक चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब ठेकों के बाहर व सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने वाले 453 लोगों को पुलिस थाने लाई। पुलिस एक्ट के तहत उनका चालान किया और 1,30,250 रुपये का जुर्माना भी वसूला। पुलिस ने इस दौरान आरोपियों को ये भी हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति हुई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive