दून पहुंची पीएनजी, 87 हजार रजिस्ट्रेशन
- ट्रांसपोर्ट नगर के इंदिरापुरम में की गई है 100 घरों से पीएनजी गैस की शुरुआत
- सिलेंडर के मुकाबले 20 से 25 परसेंट तक गैस सस्ती उपलब्ध होने का दावा
300 किमी। लाइन कंप्लीट
सिटी में करीब 3 हजार किमी। लाइन बिछाई जानी है। अभी तक इसके सापेक्ष केवल 300 किमी। लाइन बिछाई गई है। लाइन निर्माण का कार्य लगातार चल रहा है। जीएमएस रोड से लगे इंदिरा पुरम, इंदिरा नगर, इंजीनियर एन्क्लेव में कई जगहों पर पीएनजी की लाइन बिछा दी गई है। पीएनजी की सुविधा सभी 100 वार्डों को मिलेगी। यह काम फेजवाइज कंप्लीट किया जा रहा है।
31 हजार घरों में लगाए गए फ्री मीटर
गेल गैस लिमिटेड के अफसरों ने बताया कि जीएसएस रोड की कालोनियों में करीब 31 हजार घरों में पीएनजी के मीटर फ्री में लगाए गए हैं। सप्लाई शुरू होने के बाद शुल्क लिया जाएगा। अगले साल तक करीब 50 परसेंट घरों को पीएनजी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
गेल गैस के जीएम मीनाक्ष त्रिपाठी के मुताबिक पीएनजी के रजिस्टे्रशन का काम चल रहा है। अभी तक शहर के 87 हजार लोगों ने पीएनजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन फ्री में कराया जा रहा है। इसके बाद शुल्क लगेगा। कनेक्शन अभी फ्री में जोड़ा जा रहा है। बाद में शुल्क जमा करने के ही कनेक्शन मिलेगा। 25 परसेंट तक सस्ती पीएनजी
बताया जा रहा है कि पीएनजी गैस कंज्यूमर्स को सिलेंडर के मुकाबले करीब 20 से 25 परसेंट तक सस्ती उपलब्ध होगी। घरों तक सिलेंडर की जगह पाइप्ड नेचुरल गैस पहुंचानी सरल है। इसमें लोडिंग-अनलोडिंग समेत अन्य खर्चे काफी कम है। जिस वजह से इसका सीधा फायदा कंज्यूमर्स को मिलेगा। पीएनजी गैस करीब 60 रुपए प्रति किलो तक आपूर्ति की जा रही है।
दो डीआरएस स्टेशन कंप्लीट
दून में पीएनजी के 10 डिस्ट्रिक्ट रेगुलेशन स्टेशन (डीआरएस) स्टेशन बनेंगे। एक डीआरएस के अंडर 5000 से लेकर 10000 कनेक्श्न होंगे। अभी तक दो डीआरएस तैयार हो पाए हैं। पहला ट्रांसपोर्ट नगर और दूसरा एमडीडीए आईएसबीटी में। ये डीआरएस हाईप्रेशर को लो प्रेशर में कन्वर्ट करने का काम करेंगे। अन्य डीआरएस के लिए जमीन तलाश की जा रही है।
गेल अफसरों का कहना है कि कनेक्शन देने के साथ ही साथ लोगों के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है। किस तरह से गैस इस्तेमाल करनी है इसकी जानकारी दी जा रही है। कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसका बाई मंथली यानि दो माह में बिजली की तरह बिल आएगा। 5000 रुपये में कनेक्शन
एक कनेक्शन पर करीब 5 हजार रुपये तक का खर्चा आ रहा है। इसमें से 4500 हजार डिपोजिट और 500 रुपये मीटर का किराया लिया जा रहा है। डिपॉजिट मनी बाद में रिफंड की जाएगी। यहां बिछ गई लाइन
-जीएमएस रोड
-इंदिरा पुरम
-इंदिरा नगर
-इंजीनियर एन्क्लेव
-जनकपुरी
-अनुपम विहार
-शांतिकुंज
-अलकनंदा एन्कलेव
-हरिपुरम
-हरिकुंज
-साईंलोक कॉलोनी
-मधुर विहार
-गढ़वाल कॉलोनी
-देहराखास
खास बातें
87000
हजार लोग करा चुके रजिस्टे्रशन
31000
घरों में लग चुके हैं मीटर
100
घरों में शुरू की गई पहले फेज में पीएनजी गैस
5000
रुपये तक पड़ रहा कंज्यूमर को कनेक्शन
100
वार्डों को मिलेगी पीएनजी गैस की सुविधा
25
परसेंट तक सस्ती मिलेगी गैस
मीनाक्ष त्रिपाठी, जीएम, गेल गैस लिमिटेड