पीएमजीएसवाई ने बनाई रिकार्ड 19165 किमी। सड़क
- इस माह के आखिरी सप्ताह में करीब 1100 किमी। सड़क निर्माण को मिल सकती है स्वीकृति
देहरादून (ब्यूरो): इसके लिए शासन ने डीपीआर बनाकर केंद्र को भेज दी है। इस कार्य के लिए 800 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि पीएमजीएसवाई रूरल एरियाज के डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभा रहा है। हर गांव को रोड कनेक्टिविटी से जोडऩे में पीएमजीएसवाई काम कर रहा है। गांव-गांव सड़क पहुंचाने के मकसद के पीछे गांव की आर्थिकी बढ़ाना है। इस साल 572 किमी और पिछले साल 2103 किमी सड़क का निर्माण किया गया।221 सड़कों का चल रहा निर्माण
राज्य में पीएमजीएसवाई के तहत 221 सड़कों का काम चल रहा है। मार्च 2023 तक 250 आबादी वाला प्रदेश का हर गांव रोड कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा। केवल 36 गांव ही सड़क मार्ग से जुडऩे शेष रह गए हैैं। दुर्गम से अति दुर्गम गांवों में पीएमजीएसवाई सड़क पहुंचाने में सफल रहा है। योजना के तहत अब तक प्रदेश में रिकॉर्ड 19165 किमी सड़क का निर्माण कर गांव-कस्बों को सड़क सुविधा से जोड़ चुकी है। पीएमजीएसवाई की शुरुआत दिसंबर 2000 में शुरू हुई थी।
1830 गांवों में पहुंचाई सड़क
पीएमजीएसवाई की स्थापना से लेकर अब तक 1830 गांव सड़क मार्ग से जुड़ चके हैं। 2 किमी। से लेकर 10 किमी। तक की सड़क बनाकर पीएमजीएसवाई गांव-गांव पहुंच गया है। पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता रवि प्रताप सिंह के बताया कि 250 आबादी वाले अब तक 1866 गांवों को सड़क पहुंचाने की स्वीकृति मिली थी, जिसमेें से 1830 गांवों में दिसंबर 2022 तक सड़क पहुंचा दी गई है। केवल 36 गांव ही सड़क मार्ग से वंचित रह गए हैं। इन गांवों के लिए सड़क स्वीकृत है, जिन पर निर्माण कार्य चल रहा है।
पीएमजीएसवाई के चीफ इंजीनियर रवि प्रताप सिंह ने बताया कि गांवों को सड़क सुविधा से जोडऩे के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 2778 सड़कें स्वीकृत हुई थी, जिसमें से 2308 सड़कें कंप्लीट हो चुकी हैं। 470 सड़कें शेष जाएंगी। कुछ सड़कों पर वन भूमि का पेच है, जिन्हें जल्द से जल्द शार्टआउट किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष के बाद 15 गांव तक सड़कें पहुंचानी शेष रह जाएंगी। ये काम भी 2024 से पूरा कर लिया जाएगा।
योजना से अब तक जुड़े गांव
जिला विलेज
अल्मोड़ा 269
बागेश्वर 127
चमोली 212
चंपावत 97
देहरादून 94
पौड़ी 19
हरिद्वार 112
नैनीताल 205
पिथौरागढ 156
रुद्रप्रयाग 133
टिहरी 263
यूएसनगर 28
उत्तरकाशी 115
कुल 1830
पिछले 5 साल में बनी रोड
वर्ष सड़क निर्माण गांव
किमी में
2022 572 07
2021 2103 24
2020 3365 150
2019 2036 144
2018 1756 154
पीएमजीएसवाई के तहत हर गांव में सड़क पहुंचाने का लक्ष्य लगभग पूरा हो गया है। वित्तीय वर्ष के बाद 250 तक की आबादी वाले केवल 15 गांवों तक सड़के की कनेक्टिविटी शेष रह जाएगी। इसके अलावा पुरानी और जर्जर हो चुकी सड़कों के मेंटेनेंस के लिए अगले सप्ताह तक केंद्र से करीब 800 करोड़ की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
उदयराज सिंह, अपर सचिव, पीएमजीएसवाई