Global Investor Summit: पीएम मोदी करेंगे इन्वेस्टर्स समिट का उद््घाटन 44 हजार करोड़ के निवेश की होगी ग्राउंडिंग
देहरादून(ब्यूरो) ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रदेश सरकार सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री डॉ। महेंद्र नाथ पांडेय, मनसुख मांडविया और धर्मेंद्र प्रधान का आना प्रस्तावित है। सम्मेलन के पहले दिन उद्योगपति गौतम अडानी, संजीव पुरी, सज्जन ङ्क्षजदल के साथ ही बाबा रामदेव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। निवेशक सम्मेलन में स्पेन, स्लोवेनिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब व चेक गणराज्य के राजदूत तथा हेड आफ मिशन शामिल होंगे।
पहले दिन 44 हजार करोड़ की होगी ग्राउंडिंग
सरकार ने इस वर्ष शत-प्रतिशत करार को धरातल पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पीएम नरेन्द्र मोदी उद्घाटन सत्र के दौरान 44 हजार करोड़ की योजनाओं की ग्राउंङ्क्षडग की शुरुआत करेंगे। इसमें निर्माण क्षेत्र, पर्यटन क्षेत्र व ढांचागत विकास से जुड़ी 16 योजनाएं शामिल हैं। यह पहला मौका है जब पहले ही दिन बड़े स्तर पर योजनाओं को धरातल पर उतारने की शुरुआत होगी।
ये सेक्टर होंगे शामिल
समिट के पहले दिन उद्घाटन सत्र के अलावा चार अन्य सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसमें उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य व रीयल स्टेट से संबंधित सत्र शामिल हैं। अगले दिन 9 दिसंबर को छह सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, आधारभूत विकास, वन विकास एवं सहयोगी क्षेत्र, आयुष एवं वेलनेस, सहकारिता व खाद्य प्रसंस्करण व समापन सत्र शामिल हैं। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी देंगे तो मुख्य सचिव डा। एसएस संधु धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
सीएम नेे बताया कि ढाई लाख करोड़ के निवेश करार करने का लक्ष्य सरकार हासिल कर चुकी है। अब तक 3 लाख करोड़ के निवेश के करार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इनकी ग्राउङ्क्षडग के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के आयोजन की सभी व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाएं। सड़कों और सौंदर्यीकरण के कार्य भी तेजी से पूरे किए जाएं।
आयोजन में यह खास
- पहाड़ी व्यंजनों से होगा देश-विदेश के गेस्ट्स का वेलकम
- उत्तराखंडी कढ़ी, काफली, झंगोरे की खीर, ङ्क्षसगोरी, बाल मिठाई जैसे व्यंजनों का स्वाद लेंगे मेहमान
- दून समेत मसूरी ऋषिकेश के बड़े होटलों में नाइट स्टे के प्रबंध
- समिट से पहले टारगेट अचीव, 2.50 लाख के अगेंस्ट 3 लाख करोड़ के करार
- अब तक 44 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट उतर चुका धरातल पर
- मेहमानों के वेलकम के लिए सज गया पूरा दून
- ताज ग्रुप को सौंपा गया है डेस्टिनेशन सम्मेलन के फूड कोर्ट का जिम्मा
इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर दून में सभी शिक्षण संस्थान फ्राइडे और सैटरडे को बंद रहेंगे। समिट के दौरान सुरक्षा मानकों को लेकर विभिन्न रूटों पर यातायात परिवर्तित किए जाने के मद्देनजर डीएम सोनिका ने यह आदेश जारी किया, ताकि छात्रों और अभिभावकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा शासन ने सचिवालय संघ की मांग पर 8 दिसंबर को सचिवालय में भी अवकाश घोषित किया है, जिसके कारण अब सचिवालय अगले तीन दिन बंद रहेगा। डीएम सोनिका के आदेश के मुताबिक 8 व 9 दिसंबर को नगर निगम देहरादून के साथ ही विकासखंड सहसपुर, डोईवाला, रायपुर व विकासनगर क्षेत्र के सभी शासकीय व निजी शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे। इनमें सभी स्कूल, कालेज, विवि, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी शामिल हैं।
dehradun@inext.co.in