हरियाली का प्रतीक लोक पर्व हरेला के लिए प्रकृति को हरा-भरा बनाने के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है.

देहरादून, (ब्यूरो): हरियाली का प्रतीक लोक पर्व हरेला के लिए प्रकृति को हरा-भरा बनाने के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस महापर्व पर सरकार ने प्रदेशभर में 1 करोड़ पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा है। दून में 10.50 लाख पौधे लगाने का टारगेट है। हरेला के पहले दिन सरकारी विभागों की ओर से 4,94,907 पौधे लगाए गए। जिले में वन विभाग की ओर से 6.50 लाख जबकि अन्य विभागों की ओर से लगभग 4 लाख पौधरोपण किया जाना है। एमडीडीए की ओर से भी 1 लाख पौधे रोपे जाने का टारगेट रखा गया है। हरेला पर्व के दूसरे दिन भी विभिन्न विभागों द्वारा पौधरोपण किया गया।

जिले में पहले दिन रोपे गए पौधे
विभाग का नाम पौधों की संख्या
शिक्षा विभाग 6305
सिंचाई विभाग 1090
बाल विकास 1080
कृषि विभाग 7000
नगर निगम 3600
एमडीडीए 5000
ग्राम्य विकास 77907
उद्यान विभाग 33100
पीडब्ल्यूडी 774
वन विभाग दून 361092
एमडीडीए 5000
लीड बैंक 1000

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive